Parcel loding

पश्चिम रेलवे की 9049 मालगाड़ियों द्वारा 18.64 मिलियन टन माल का परिवहन

Parcel loding
पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद स्थित काॅंकरिया यार्ड में उर्वरक और सीमेंट लोडिंग के दृश्य।

22 मार्च, 2020 से घोषित पूर्ण लॉकडाउन और वर्तमान में जारी आंशिक लॉकडाउन के दौरान कठिनतम चुनौतियों के बावजूद,

पश्चिम रेलवे ने 13 जुलाई, 2020 तक मालगाड़ियों के 9049 रेक लोड करके  सराहनीय कार्य किया है, जिनमें पीओएल के 990, उर्वरकों के 1445, नमक के 500, खाद्यान्नों के 94, सीमेंट के 653, कोयले के 361, कंटेनरों के – 4395 और सामान्य माल के 42 रेक सहित कुल 18.64 मिलियन टन आवश्यक सामग्री उत्तर पूर्वी क्षेत्रों सहित देश के विभिन्न राज्यों में भेजी गई। इनके अलावा मिलेनियम पार्सल वैन और मिल्क टैंक वैगनों के 398 रेक दवाइयों, चिकित्सा किट, जमे हुए भोजन, दूध पाउडर और तरल दूध जैसी आवश्यक सामग्री की मांग के अनुसार आपूर्ति के लिए उत्तरी और उत्तर पूर्वी क्षेत्रों में भेजे गये।  कुल 17761 फ्रेट ट्रेनों को अन्य क्षेत्रीय रेलों के साथ जोड़ा गया, जिनमें 8873 ट्रेनें सौंपी गईं और 8888 ट्रेनों को पश्चिम रेलवे के विभिन्न इंटरचेंज पॉइंट्स पर ले जाया गया। इस अवधि के दौरान, जम्बो के 1184 रेक, BOXN के 624 रेक और BTPN के 511 रेकों सहित महत्वपूर्ण आवक रेकों की अनलोडिंग पश्चिम रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर मजदूरों की कमी के बावजूद सुनिश्चित की गई।
 

  पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के
अनुसार, 23 मार्च से 13 जुलाई, 2020 तक मुख्य रूप से अपनी 396 पार्सल विशेष गाड़ियों के माध्यम से, पश्चिम रेलवे द्वारा 75 हजार टन से अधिक वजन वाली वस्तुओं का परिवहन किया गया, जिनमें कृषि उपज, दवाइयां, मछली, दूध आदि मुख्य रूप से शामिल हैं। इस परिवहन के ज़रिये होने वाली कमाई लगभग 23.98 करोड़ रुपये रही। इस अवधि के दौरान पश्चिम रेलवे द्वारा 57 दूध विशेष रेलगाड़ियाँ चलाई गईं, जिनमें लगभग 43 हजार टन का भार था और वैगनों के 100% उपयोग से लगभग 7.39 करोड़ रुपये का राजस्व उत्पन्न हुआ। इसी तरह, 28 हजार टन से अधिक भार वाली 329 कोविड -19 विशेष पार्सल ट्रेनें भी विभिन्न आवश्यक वस्तुओं के परिवहन के लिए चलाई गईं, जिनके द्वारा अर्जित राजस्व 14.43 करोड़ रुपये से अधिक रहा। इनके अलावा, 4355 टन भार वाले 10 इंडेंटेड रेक भी लगभग 100% उपयोग के साथ चलाए गए, जिनसे 2.16 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ। पश्चिम रेलवे ने देश के विभिन्न हिस्सों के लिए समयबद्ध पार्सल विशेष रेलगाड़ियों के परिचालन का सिलसिला लगातार जारी रखा है।
इसी क्रम में 14 जुलाई, 2020 को तीन पार्सल स्पेशल ट्रेनें पश्चिम रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से रवाना हुईं, जिनमें बांद्रा टर्मिनस – लुधियाना;  देवास – कानपुर सेंट्रल विशेष ट्रेनें शामिल हैं। एक विशेष दूध रेक  पालनपुर से हिंद टर्मिनल के लिए रवाना हुई। इस बीच एक महत्वपूर्ण निर्णय में, ट्रेन नम्बर 00901/ 00902 बांद्रा टर्मिनस – लुधियाना पार्सल विशेष ट्रेन जो पहले ही अधिसूचित हो चुकी है, को अब 16 जुलाई, 2020 से जम्मू तवी तक चलाने का निर्णय लिया गया है। इसी तरह, वापसी दिशा में, यह ट्रेन जम्मू तवी से 18 जुलाई, 2020 से निर्धारित परिचालन दिवसों पर निकलेगी। इस ट्रेन को दोनों दिशाओं में लुधियाना स्टेशन के बाद जालंधर कैंट में ठहराव दिया गया है।


प्रदीप शर्मा,जनसंपर्क अधिकारी
पश्चिम रेलवे, अहमदाबाद