DK Pandey 1

ईसीआरकेयू केन्द्रीय समिति के सभी सदस्य निर्विरोध निर्वाचित

 DK Pandey,  President ECRKU
  • डी के पांडेय बने अध्यक्ष बने
  • एआईआरएफ के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा ने किया एकजुट होकर नए संघर्ष का आह्वान

रिपोर्ट: शैलेश रावल, धनबाद

धनबाद, 11 नवम्बर: ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन की 11 नवंबर को द्वितीय त्रैवार्षिक अधिवेशन, पटना में सम्पन्न हुआ जिसमें ईसीआरकेयू के पांचों मंडल के सभी शाखाओं के प्रतिनिधियों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया।

whatsapp banner 1

इस अवसर पर आल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा ने मुख्य अतिथि के रूप में अपना वक्तव्य रखते हुए कहा कि आज रेलवे को बेचने की खुली साजिश हो रही है और आल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन अपने जोनल यूनियन के सहयोग से पूरी ताकत के साथ इस दुष्प्रयास का विरोध कर रही है और आगे भी आंदोलन करते रहने के लिए युवाओं और महिलाओं शक्ति के साथ तैयार है।

उन्होंने इस अधिवेशन में रेलवे के निजीकरण, नई पेंशन योजना समाप्त कर सभी को सुनिश्चित पेंशन का लाभ देने, जनवरी 2020 से रोके गए मंहगाई भत्ते की वापसी, सभी को रात्रि भत्ते का भुगतान, रनिंग कर्मचारियों को 4600 ग्रेड पे और ऊपर के ग्रेड पे का भुगतान, एल डी सी ई ओपन टू आल करना, ट्रैकमैनों को 4200 ग्रेड पे सहित अन्य कार्य सुविधा उपलब्ध कराना,महिलाओं के लिए कार्यस्थल पर विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराने, जोखिम भरा कार्य करने वाले सभी रेलकर्मियों को जोखिम भत्ता देने, लार्सजेस को शुरू कर रेलकर्मचारियों के एक आश्रित बच्चे को रेलसेवा में नौकरी देने आदि महत्वपूर्ण मांगों पर अपनी बात रखी।

East Central Railway Employee union

सभा की अध्यक्षता उपाध्यक्ष बालक राम ने किया तथा संचालन सहायक महामंत्री एस एस डी मिश्रा ने किया।

सदन की वैधानिक कार्यवाही शुरू करने के पूर्व सदन ने पिछले दिनों मृत्यु को प्राप्त हुए रेलकर्मियों और अन्य विभूतियों को सामूहिक श्रद्धांजलि अर्पित की। तत्पश्चात महामंत्री एस एन पी श्रीवास्तव ने अपने पिछले कार्यकाल का विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कोषाध्यक्ष मो ज़्याउद्दीन ने यूनियन का लेखा जोखा प्रस्तुत किया। इसके बाद निर्विरोध निर्वाचित केन्द्रीय पदाधिकारियों के नामों की सूचना सदन के समक्ष रखा गया। इन सभी पर उपस्थित प्रतिनिधियों से अपना समर्थन देने का अनुरोध किया गया जिस पर सदन ने सम्पूर्ण बहुमत, इंकलाबी नारों और जोरदार करतल ध्वनि के साथ समर्थन अभिव्यक्ति दी।

इस अधिवेशन में नवनिर्वाचित केन्द्रीय पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की गई। जो निम्नवत हैं :-
अध्यक्ष (एक पद )- श्री डी के पांडेय
कार्यकारी अध्यक्ष ( दो पद )- श्री एस एस डी मिश्रा

  • श्री मिथलेश कुमार
    उपाध्यक्ष ( पांच पद )- श्री बिन्दु कुमार
  • श्री आर के मंडल
  • श्री संजय कुमार मंडल
  • श्री बिरेन्द्र प्रसाद यादव
  • श्री केदार प्रसाद
    महामंत्री ( एक पद ) – श्री एस एन पी श्रीवास्तव
    अपर महामंत्री ( एक पद ) – मो ज़्याउद्दीन
    सहायक महामंत्री ( चार पद ) – श्री ओमप्रकाश
  • श्री मनीष कुमार
  • श्री के के मिश्रा
  • श्री रमेश चंद्रा
    केंद्रीय संगठन मंत्री ( सात पद ) -श्री वी डी सिंह
  • श्री पी के मिश्रा
  • श्री बी बी पासवान
  • श्री मनोज कुमार पांडेय
  • श्रीमती मृदुला कुमारी
  • श्री एस के भारद्वाज
  • श्री चन्द्र शेखर सिंह
    केन्द्रीय कोषाध्यक्ष (एक पद ) – श्री ओ पी शर्मा

उपरोक्त जानकारी देते हुए ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के मीडिया प्रभारी एन के खवास ने सभी केंद्रीय समिति के पदाधिकारी और सदस्यों को बधाई देते हुए विश्वास जताया कि नई केंद्रीय कमेटी से ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन और मजबूत होकर ऊबरेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *