Coalfield Bramh samaj

श्री कोलफील्ड औदिच्य ब्रह्म समाज ने धूमधाम से मनाया औदिच्य दिवस

Coalfield Bramh samaj celebration

रिपोर्ट: शैलेश रावल, धनबाद

धनबाद, 30 नवम्बर: श्री कोलफील्ड औदिच्य ब्रह्म समाज की ओर से झरिया स्टेशन रोड पर स्थित श्री सत्यनारायण मन्दिर में औदिच्य दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर श्री सत्यनारायण भगवान की कथा का आयोजन किया गया। कथा के यजमान अनिता शुक्ला एवं मिना मेहता थी। योगेश जोशी ने कथा वांचन किया।

औदीच्य दिवस पर प्रकाश डालते हुए अधिवक्ता हरीश कुमार जोशी ने कहा कि आज से हजारों वर्षों पूर्व उज्जैन से हमारे पूर्वज सोमनाथ कांवड़ चढाने गए एवं रास्ते मे सिद्धपुर गुजरात में पहुंचे। वहां देखा कि राजा का आदमी एक गाभिन घोड़ी को लाठी से मार रहा है। जब ब्राह्मणों ने उसे रोका तो उसे राजदरबार ले गये जहाँ राजा को उन्होंने बताया कि घोड़ी के पेट मे बच्चा है उसकी एक आंख फुट गई है। राजा ने इसका प्रमाण मांगा तो उन्होंने कहा हमलोग सोमनाथ से लौटेंगे तो सिद्धपुर होते हुवे जाएंगे। जब लौटे तो सचमुच घोड़ी ने जिस घोडे के बच्चे को जन्म दिया उसकी एक आंख फूटी हुई थी। इससे प्रसन्न होकर राजा ने ब्राह्मणों का सन्मान किया एवं जब सहस्त्र शिवलिंग मन्दिर का निर्माण किया तो उज्जैन से उन्ही ब्राह्मणों को बुलाया और पूजा कराई। साथ ही ब्राह्मणों को गुजरात के विभिन्न गांवो में बसाया और जमीने दान में दी। उन्होंने कहा उज्जैन से ब्राह्मण आये थे इसलिए औदीच्य ब्राह्मण कहलाये।

समारोह की अध्यक्षता दिलीप चांचनी ने की। इस अवसर पर प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ उपेंद्र दवे भी उपस्थित थे।

कार्यक्रम में देवांशी त्रिवेदी एवं आस्था ने गीता के 15 वे अध्याय का पाठ एवं संस्कृत में अंताक्षरी खेल कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम सफल बनाने में तरुण शुक्ला, शैलेश रावल, हर्ष दवे, मिलन ओझा, जयेश पंड्या, पदमाबेन दवे, भारती त्रिवेदी, प्रिया ओझा, शारदा जोशी, तन्वी ओझा, जश्मीना जोशी, रंजना शुक्ला सहित अन्य सदस्यों ने सराहनीय सहयोग प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *