पश्चिम रेलवे (Western Railway) चलायेगी 3 नई ट्रेनें, जानिए कब और कहाँ के लिए

Western Railway

पश्चिम रेलवे (Western Railway) चलायेगी वेरावल-बांद्रा टर्मिनस,हापा-बिलासपुर तथा ओखा-नाथद्वारा के बीच स्पेशल ट्रेनें

अहमदाबाद, 18 फरवरी: पश्चिम रेलवे (Western Railway) द्वारा यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए वेरावल-बांद्रा टर्मिनस,हापा-बिलासपुर तथा ओखा-नाथद्वारा के बीच स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है।

 उक्त ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है:-

Railways banner

1. ट्रेन संख्या 09218/09217 वेरावल-बांद्रा टर्मिनस-वेरावल स्पेशल (प्रतिदिन)

ट्रेन संख्या 09218 वेरावल-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 23 फरवरी से प्रतिदिन अगली सूचना तक वेरावल से 11:50 बजे चलकर अगले दिन प्रातः 05:45 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 09217 बांद्रा टर्मिनस –वेरावल स्पेशल 24 फरवरी 2021 से (अगली सूचना तक) बांद्रा टर्मिनस से 13:40 बजे चलकर अगले दिन प्रात: 07:20 बजे वेरावल पहुचेगी।

मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन जूनागढ़ , जेतलसर, गोंडल, राजकोट, वांकानेर, थान, मुलीरोड, सुरेंद्रनगर, लखतर, विरमगाम, अहमदाबाद, मणिनगर, महेमदाबाद खेड़ारोड, नडियाद, आणंद, वडोदरा, पालेज, भरुच, अंकलेश्वर, कोसाम्बा, सूरत, नवसारी, बिलिमोरा, वलसाड, वापी, दहाणु रोड, पालघर, विरार, बोरीवली व अंधेरी स्टेशनों पर रुकेगी।   

ट्रेन संख्या 09217 अंधेरी,विरार,पालेज स्टेशनों पर नहीं रुकेगी।  इस ट्रेन में में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर तथा जनरल श्रेणी के आरक्षित कोच रहेंगे।

2. ट्रेन संख्या 09239/09240 हापा-बिलासपुर-हापा सुपरफास्ट स्पेशल (साप्ताहिक)

ट्रेन संख्या 09239 हापा- बिलासपुर स्पेशल 27 फरवरी 2021 से अगली सूचना तक प्रति शनिवार हापा से 21:55 बजे चलकर तीसरे दिन प्रातः 03:00 बजे बिलासपुर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 09240 विलासपुर-हापा स्पेशल 01 मार्च 2021  से अगली सूचना तक प्रति सोमवार बिलासपुर से 10:45 बजे चलकर दूसरे दिन 15:30 बजे हापा पहुंचेगी।

मार्ग में दोनों दिशाओं यह ट्रेन राजकोट, वांकानेर, सुरेंद्रनगर, विरमगाम, अहमदाबाद, नडियाद, आणंद, वडोदरा, भरूच, सूरत, नंदूरबार, अमलनेर, जलगांव, भुसावल, अकोला, वडनेरा, वर्धा, नागपुर, गोंदिया, दुर्ग व रायपुर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सेकंड एसी ,थर्ड एसी, स्लीपर तथा जनरल श्रेणी के आरक्षित कोच रहेंगे।

3. ट्रेन संख्या 09575/9576 ओखा – नाथद्वारा – ओखा एक्सप्रेस (साप्ताहिक)

ट्रेन संख्या 09575 ओखा-नाथद्वारा स्पेशल 24 फरवरी 2021 से अगली सूचना तक प्रति बुधवार ओखा से प्रातः 08:20 बजे चलकर अगले दिन प्रातः 05:55 बजे नाथद्वारा पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 09576  नाथद्वारा-ओखा स्पेशल 25 फरवरी 2021 से अगली सूचना तक प्रति गुरुवार को नाथद्वारा से 20:55 बजे चलकर अगले दिन  साँय: 18:55 बजे ओखा पहुंचेगी।

मार्ग में यह ट्रेन दोनों दिशाओं में द्वारका, खम्बालिया, जामनगर, हापा, राजकोट, वांकानेर, सुरेन्द्रनगर, अहमदाबाद, नडियाद, आणंद, छायापुरी, दाहोद, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़ व मावली जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी।  इस ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर तथा जनरल श्रेणी के आरक्षित कोच रहेंगे।

ट्रेन नं. 09218 की बुकिंग 20 फरवरी, 2021 से तथा ट्रेन नं.09217, 09239 और 09575 की बुकिंग 21 फरवरी, 2021 से नामित पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। उपरोक्त सभी ट्रेनें विशेष किराये पर पूरी तरह से आरक्षित ट्रेनों के रूप में चलेंगी। विभिन्न विशेष ट्रेनों के ठहरावों और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपयाwww.enquiry.indianrail.gov.inपर जाकर अवलोकन सकते हैं। 

यह भी पढ़े…..अब यह ट्रेनें आम्बली रोड की बजाय चांदलोड़िया स्टेशन (Chandlodiya Station) पर रुकेगी.