कोरोना (Corona) का असर अयोध्या तक, अब भक्तों को चरणामृत नहीं मिलेगा, पढ़ें पूरी खबर

कोरोना (Corona) का असर अयोध्या तक, अब भक्तों को चरणामृत नहीं मिलेगा, पढ़ें पूरी खबर
लखनऊ, 27 मार्चः कोरोना का असर दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। इसका असर श्री राम की नगरी अयोध्या तक पहुँच गया है। अब अयोध्या में भक्तों को श्रीराम के चरणामृत का प्रसाद नहीं मिलेगा। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट ने चरणामृत प्रसाद देने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने रामचंद्र भूमि के पुजारियों को भक्तों को प्रसाद ना देंने का आदेश दिया है। तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के एक ट्रस्टी ने बताया कि यह रोक केवल कुछ दिनों के लिए ही है। जब हालात सुधर जायेंगे और कोरोना का संकट खत्म हो जायेगा। तब पहले की तरह ही भक्तों को प्रभु का चरणामृत मिलेगा।
हर दिन के साथ बढ़ रहे कोरोना के मामले, देश में नये 62,258 केस
बता दें कि देश में कोरोना ने विकराल रूप धारण कर लिया है। देश में आज कोरोना संक्रमण के नये 62,258 नए मामले सामने आये है वहीं 291 मरीजों की मौत भी हुई है। इससे पहले 16 अक्टूबर 2020 को 62,212 कोरोना केस दर्ज किए गए थे।
यह भी पढ़े.. Love jehad: गुजरात में धर्म परिवर्तन अब होगा गैर जमानती अपराध, पढ़ें पूरी खबर


