Baba Saheb Ambedkar

Baba Saheb Ambedkar: अहमदाबाद मंडल पर बाबा साहेब आंबेडकर का 130 वां जन्म दिवस मनाया गया।

अहमदाबाद, 16 अप्रैल: Baba Saheb Ambedkar: अहमदाबाद मंडल पर भारत रत्न एवं संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का 130 वां जन्म दिवस मनाया गया। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार झा, अपर मंडल रेल प्रबंधक पी. एन. शिंदे तथा मंडल कार्मिक अधिकारी कमलेश भट्ट सहित वरिष्ठ अधिकारियों व कर्मचारियों ने बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि दी।

Whatsapp Join Banner Eng

इस अवसर पर डीआरएम झा ने कहा कि हम सभी को बाबा साहेब आंबेडकर (Baba Saheb Ambedkar) के विचारों का अनुसरण करते हुए समतामूलक समाज की स्थापना के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए।

ADVT Dental Titanium

उन्होंने समाज में समरसता लाने, भेदभाव मिटाने तथा इसे शक्तिशाली बनाने के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित किया तथा असमानता एवं अन्याय के विरुद्ध जीवन भर संघर्ष किया। कार्यक्रम का संचालन सहायक कार्मिक अधिकारी श्री बादल एन राजवंशी ने किया।

यह भी पढ़े…..Train Cancel: अहमदाबाद नागपुर स्पेशल निरस्त रहेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *