अहमदाबाद पटना एवं अहमदाबाद दरभंगा क्लोन स्पेशल में अतिरिक्त कोच

अहमदाबाद, 11 दिसंबर: यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेल्वे द्वारा अहमदाबाद – दरभंगा एवं अहमदाबाद – पटना क्लोन स्पेशल में अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाने का निर्णय लिया गया है। जिसका विवरण निम्नानुसार है :-
1.ट्रेन संख्या 09465/09466 अहमदाबाद –दरभंगा –अहमदाबाद क्लोन स्पेशल में 25 दिसंबर 2020 अहमदाबाद से तथा 28 दिसंबर 2020 दरभंगा से दो थर्ड एसी के कोच हटाये जाएंगे तथा 4 अतिरिक्त स्लीपर कोच जोड़े जाएंगे।
2. ट्रेन संख्या 09447/09448 अहमदाबाद – पटना –अहमदाबाद क्लोन स्पेशल में 23 दिसंबर 2020 अहमदाबाद से तथा 28 दिसंबर 2020 पटना से दो थर्ड एसी के कोच हटाये जाएंगे तथा 4 अतिरिक्त स्लीपर कोच जोड़े जाएंगे।