Chharodi automobile handling

अहमदाबाद मंडल पर छारोडी स्टेशन से ऑटोमोबाइल हैंडलिंग की सुविधा की शुरुआत

Chharodi automobile handling

  अहमदाबाद, 23 दिसंबर: पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल पर बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट के गठन के पश्चात इस यूनिट द्वारा की जा रही कड़ी मेहनत के बेहतर परिणाम सामने आने लगे हैं। इस सफलता के परिणाम स्वरूप मंडल द्वारा हाल ही में छारोडी स्टेशन से ऑटोमोबाइल हैंडलिंग की सुविधा प्रारंभ की है ।  

 मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार झा ने बताया कि मंडल पर रेल राजस्व बढ़ाने के प्रयास लगातार जारी है। इसी क्रम में छारोडी स्टेशन से फोर्ड मोटर्स द्वारा 125 कारों के पहले एक्सपोर्ट ट्राफिक का लोडिंग पीपावाव साइडिंग हेतु किया गया जो मंडल की बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट की उल्लेखनीय सफलता है। उन्होंने बताया कि इस स्टेशन की  मौजूदा लाइन पर 8000 वर्ग मीटर क्षेत्र बढ़ाया गया है। जिसमें से 350 वर्ग मीटर क्षेत्र में पेबर ब्लॉक लगाकर रैम्प के माध्यम से इन मोटर कारों के लदान को सुगम बनाया गया जिससे मंडल के राजस्व वृद्धि के एक ओर नये आयाम खुला है । इन 25 NMG रेक में प्रत्येक में पाँच कारों का लदान किया गया है।   

Railways banner

वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री पवन कुमार सिंह  अनुसार छारोडी में सितंबर 2019 में कार्य प्रस्तावित किया गया था जिस पर जून 2020 में रेल मंत्रालय द्वारा कार्य को स्वीकृति प्रदान की गई तथा 3 माह में तेजी से इस कार्य को पूर्ण कर लिया गया। जिस पर 1.81 करोड रुपए की लागत आई है। उन्होंने इस कार्य में सभी विभागों के सक्रिय भूमिका के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया ।

यह भी पढ़ें…..