Covid vaccine edited e1623412455619

45 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोग आज से लगवा सकते हैं कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine), जानें सबकुछ

(Corona Vaccine)

देशभर में आज से 45 वर्ष से अधिक उम्रवाले लोगों को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) देने की शुरूआत की जायेगी

नई दिल्ली, 01 अप्रैलः कोरोना वायरस दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच आज पहली अप्रैल से 45 से अधिक उम्रवाले लोगों को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) देने की शुरूआत की जायेगी। पूरे देश में अब सिर्फ 3 पैमाने पर कोरोना वैक्सीन का काम हो रहा है। पहले दो में हेल्थ केयर वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन दी जा रही है। तीसरे पैमाने में अब 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों कोरोना वैक्सीन लगाई जायेगी।

ADVT Dental Titanium

अब 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लेने से पहले सर्टिफिकेट बनवाने की जरूरत नहीं है। कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लेने के लिये अब सभी लोगों को रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। इसके लिए आपको www.cowin.gov.in पर जाकर अपनी सभी जानकारी भरनी पड़ेगी। इसके बाद आप अपने पास के हॉस्पिटल में अपनी सुविधा के अनुसार तारीख और समय चुनकर कोरोना वैक्सीन लगवा सकते हैं।

अगर आप सरकारी अस्पताल में वैक्सीन लेने जाते हैं तो वहाँ आपको फ्री में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगाई जायेगी। वहीं अगर आप वैक्सीन देश के किसी प्राइवेट अस्पताल में लगवाते हैं तो आपको हर डोज पर 250 रूपये शुल्क देना होगा। अगर आपको कोरोना वैक्सीनेशन के लिए www.cowin.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन नहीं कर पा रहे हैं तो आप आपने पास के सरकारी अस्पताल में जाकर टीकाकरण के लिए जानकारी ले सकते हैं।

Whatsapp Join Banner Eng

स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को कहा कि आप दोपहर 3 बजे के बाद अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जा सकते हैं और साइट पर पंजीकरण का विकल्प चुन सकते हैं। केंद्र सरकार ने पहला कहा था कि दोनों डोज 28 दिनों के अंतराल पर दी जायेगी। यानी पहले डोज के बाद दूसरा डोज 28 वें दिन दिया जायेगा। लेकिन भारत के कोविडशील्ड वैक्सीन की दूसरी खुराक पहले डोज के 8 सप्ताह बाद दी जा सकती है।

यह भी पढ़ें.. इन राशि के जातकों का विचार पॉजिटिव है या नहीं, आइये जानें टेरोकार्ड रीडर (Tarotcard) पुनित लुल्ला से