प्रतिदिन नये मामले 20,000 से नीचे, जो 173 दिनों में सबसे निचले स्‍तर पर हैं

  • भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों के मामले 3 लाख से कम हुए; 163 दिनों में सबसे कम
  • कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या अब तक के कुल मामलों की तुलना में 3 प्रतिशत से भी कम हुई
  • प्रतिदिन नये मामले 20,000 से नीचे, जो 173 दिनों में सबसे निचले स्‍तर पर हैं

22 DEC 2020 by PIB Delhi: भारत ने वैश्विक महामारी के विरूद्ध लड़ाई में आज अनेक उल्‍लेखनीय उपलब्धियां दर्ज की हैं।

    आज भारत में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्‍या घटकर 3 लाख से नीचे (2,92,518) हो गई है। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या अब तक के कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या की तुलना में 3 प्रतिशत से नीचे (2.90 प्रतिशत) हो गई है। यह 163 दिनों के बाद सबसे कम है। 12 जुलाई, 2020 को कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 2,92,258 थी।

whatsapp banner 1

     पिछले 24 घंटों में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या में 11,121 मामलों की गिरावट दर्ज की गई है।

भारत में प्रतिदिन कोविड-19 के नये मामलों में नये सिरे से गिरावट दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों में, 173 दिनों के बाद देशभर में प्रतिदिन 20,000 से कम नये मामले (19,556) सामने आए हैं। 02 जुलाई, 2020 को 19,148 नये मामले जुड़े थे।

भारत में विश्‍वभर में प्रति मिलियन जनसंख्‍या पर सबसे कम (219) संक्रमित मरीजों के मामले हैं। अमरीका, इटली, ब्राजील और रूस जैसे देशों के लिए यह संख्‍या काफी अधिक है।

कोविड-19 के संक्रमण से मुक्‍त होने वाले लोगों की संख्‍या 96 लाख से अधिक (96,36,487) हो गई, जिसके परिणामस्‍वरूप संक्रमण से मुक्‍त होने की दर 95.65 प्रतिशत हुई। संक्रमण से मुक्‍त होने के मामले और संक्रमित मरीजों की संख्‍या के बीच अंतर निरंतर बढ़ रहा है और फिलहाल यह संख्‍या 93,43,969 है।

पिछले 24 घंटों में 30,376 मरीज स्‍वस्‍थ हुए हैं। पिछले 25 दिनों से लगातार कोविड के नये मामलों की तुलना में संक्रमण से मुक्‍त होने वाले लोगों की संख्‍या अधिक रही है।

इसे भी पढ़े….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *