Dhanbad Land Scam:धनबाद में पांच अरब से अधिक की सरकारी जमीन की खरीद बिक्री
Dhanbad Land Scam: फर्जीवाड़े से संबंधित तमाम जमीन हीरक रोड के आसपास की है। सरकारी अधिकारियों की माने तो फर्जीवाड़े में शामिल जमीन की बाजारी कीमत पांच अरब से अधिक की होगी।
रिपोर्ट: शैलेश रावल, धनबाद
धनबाद, 31 जनवरी: धनबाद में पांच अरब से भी अधिक रुपए की सरकारी जमीन की खरीद-बिक्री कर दी गई है। मामला Dhanbad Land Scam धनबाद अंचल के आमाघाटा की 71 एकड़ जमीन से जुड़ा है। जमीन की खरीद-बिक्री में कोयलांचल के बड़े कारोबारी घराने के नाम भी शामिल है। एडीएम विधि-व्यवस्था चंदन कुमार ने मामले की व्यापक जांच शुरू कर दी है। धनबाद अंचल के सीओ प्रशांत कुमार लायक से जमीन से जुड़ी तमाम जानकारियां देने को कहा गया है। जमीन के फर्जीवाड़े की शुरुआत आठ वर्ष पहले हुई थी।
इस मामले में चौंकाने वाली बात यह है कि जमीन तत्कालीन अपर समाहर्ता (एसी) ने सरकारी दस्तावेज में पहले से यह एंट्री कर रखी है कि जमाबंदी संदेहास्पद है। जांच कर तत्काल जमाबंदी स्थगित रखी जाए। अधिकारी की इस टिप्पणी के बाद भी फर्जीवाड़ा किया गया। पहला मामला सहयोगी प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमेटेड के निदेशक भुवनेश्वर यादव से जुड़ा है। दूसरा अमिता श्रीवास्तव पति संतोष कुमार श्रीवास्तव, तीसरा मामला संगीता गोपालका पति दिलीप कुमार गोपालका, चौथा मामला कमला सिंह और पांचवां जया देवी पति कुंभनाथ सिंह से जुड़ा है।
अरबों रुपए की जमीन फर्जीवाड़े में फर्जी दस्तावेज का इस्तेमाल, खाता में दर्ज प्लाट नंबर से अलग प्लांट नंबर डालकर दाखिल-खारिज, जमाबंदी कहीं की ओर प्लॉट खाता कहीं और का, सरकारी दस्तावेज के साथ छेड़छाड़ करके किया गया है। फर्जीवाड़े से संबंधित तमाम जमीन हीरक रोड के आसपास की है। सरकारी अधिकारियों की माने तो फर्जीवाड़े में शामिल जमीन की बाजारी कीमत पांच अरब से अधिक की होगी।
यह भी पढ़े…..Mann ki baat: हम सख्त मेहनत कर अपने सपनों को साकार करें: प्रधानमंत्री