Pizza Hut co founder death

फ्रैंक कार्नी Pizza Hut के Co-Founder का निमोनिया से निधन

Pizza Hut co founder death

03 दिसंबर: फास्टफूड लवर्स के लिए एक बेहद ही दुखद खबर है. हाल ही में फेमस फूड चेन पिज्जा हट के फ्रैंक कार्नी का निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि वे लंबे समय से बीमार थे और निमोनिया के चलते उन्होनें 82 की उम्र में आखिरी सांस ली है.  उन्होनें ने अमेरिका के कंसास राज्य के विचिटा शहर में पिज्जा हट की शुरुआत की थी. कार्नी ने अपने भाई के साथ मिलकर पिज्जा हट की शुरुआत की थी. 

विचिटा ईगल अखबार की खबर के अनुसार हाल में कार्नी कोविड-19 से स्वस्थ हुए थे लेकिन लंबे समय से वह अल्जाइमर बीमारी से पीड़ित थे. उनकी पत्नी और भाई ने बताया है कि तड़के करीब साढ़े चार बजे आवास पर उन्होंने आखिरी सांस ली है. विचिटा स्टेट यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान महज 19 साल की उम्र में ही फ्रैंक कार्नी ने अपने 26 वर्षीय भाई डैन के साथ मिलकर पिज्जा कारोबार शुरू किया था.

उन्होंने कहा था कि एक उद्यमी हमेशा यही सोचता है कि उसके उत्पाद के लिए क्या कोई बाजार है? क्या मैं इसे बेच सकता हूं? आपको बता दे कि वर्ष 1977 में पेप्सीको कंपनी ने पिज्जा हट को 30 करोड़ डॉलर में खरीद लिया था. बाद के साल में उन्होंने कई कारोबार में हाथ आजमाया था. युवाओं को उनका जीवन और सोच खासा प्रभावित करते है.(सोर्स-भाषा)