पोरबंदर एवं दिल्ली सराय रोहिल्ला के बीच द्वि-साप्ताहिक ट्रेन

Train 1310 edited


  अहमदाबाद, 13 अक्टूबर: पश्चिम रेलवे द्वारा आगामी त्यौहारी सीजन के दौरान यात्रियों की मांग व सुविधा के लिए पोरबंदर से दिल्ली सराय रोहिल्ला मध्य एक और द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इस स्पेशल ट्रेन का विवरण निम्नानुसार है।     

मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार झा के अनुसार, ट्रेन संख्या 09263 पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल 17 अक्टूबर, 2020 से प्रति मंगलवार और शनिवार को 16:30 बजे पोरबंदर से रवाना होगी और अगले दिन साय: 19:35 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी। वापसी ट्रेन संख्या 09264 दिल्ली सराय रोहिल्ला-पोरबंदर एक्सप्रेस स्पेशल 19 अक्टूबर 2020 से प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को दिल्ली सराय रोहिल्ला से प्रातः 08:20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 10:35 बजे पोरबंदर पहुंचेगी।     

मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन जामनगर, राजकोट, सुरेंद्रनगर, विरमगाम, चांद लोडिया, महेसाणा, पालनपुर, आबू रोड, फालना, मारवाड़ जंक्शन, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, जयपुर, बांदीकुई, अलवर, खैरथल, रेवाडी और गुड़गांव व दिल्ली कैंट स्टेशनों पर ठहरेंगी। वापसी में ट्रेन 09264 पालम, गढ़ीहरसारू जंक्शन, पटौदी रोड और सेन्द्रा स्टेशनों पर भी रुकेगी।       

इस विशेष ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच रहेंगे। यह ट्रेन पूर्णतया आरक्षित रहेंगी।   

ट्रेन संख्या 09263 का आरक्षण से नॉमिनेटेड  पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट से दिनांक 15 अक्टूबर 2020 से प्रारम्भ होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *