राज्यसभा के चुनाव (Rajya Sabha elections) परिणाम घोषित, भाजपा के राज्यसभा के दोनों प्रत्याशी निरविरोध विजयी

मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने राज्यसभा के चुनाव (Rajya Sabha elections) में निरविरोध विजय होने पर रामभाई मोकरिया और दिनेश प्रजापति को बधाई दी है।


गांधीनगर, 22 फरवरी। गुजरात में राज्यसभा दोनों (Rajya Sabha elections) बैठकों पर भाजपा ने निरविरोध विजय हासिल कर ली है। भाजपा के राम मोकरिया और दिनेश प्रजापति निरविरोध घोषित किए गये हैं। एक ही दिन अलग-अलग चुनाव की घोषणा होने के बाद कांग्रेस ने उम्मीदवार खड़ा नहीं किया था। दोनों सीटें भाजपा को मिली हैं। दोनों उम्मीदवारों को आज निर्वाचन आयोग ने जीत का प्रमाणपत्र दे दिया है।

Whatsapp Join Banner Eng

उल्लेखनीय है कि भाजपा के सांसद अभय भारद्वाज और कांग्रेस के सांसद अहमद पटेल के निधन से दोनों बैठक रिक्त हो गयी थी। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने राज्यसभा के चुनाव में निरविरोध विजय होने पर रामभाई मोकरिया और दिनेश प्रजापति को बधाई दी है।

मारूति कुरियर के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर तथा राज्यसभा के सांसद रामभाई मोकरिया ने राजकोट महानगरपालिका के चुनाव के अंतर्गत राजकोट आये मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के निवास स्थान पर शुभेच्छा मुलाकात कर स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उन्हें विजयी होने के लिए विश्वास व्यक्त किया था। कर्नाटक के राज्यपाल बजुभाई वाला ने भी रामभाई मोकरिया को शुभकामनाएं दी है।

यह भी पढ़े…..पश्चिम बंगाल में पीएम (PM west bengal project) ने कई रेलवे परियोजनाओं का किया उद्घाटन ।