660 16 edited

Bihar lockdown: कोरोना की चेन तोड़ने के लिए अब बिहार में 15 मई तक लॉकडाउन

Bihar lockdown: सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मिली कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय किया गया है।

नई दिल्‍ली, 04 मई: Bihar lockdown: कोरोना संक्रमण को कम करने के लिए अब एक और राज्य में लॉकडाउन की घोषणा की गई है। बिहार में 15 मई तक कोरोना की चेन तोड़ने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है। इसके साथ ही लॉकडाउन लगाने वाला बिहार छठ्ठा राज्य बन गया है।

Whatsapp Join Banner Eng

जानकारी के मुताबिक मगंलवार को बिहार के सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मिली कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय किया गया है। नीतीश कुमार ने बैठक के बाद बताया कि राज्य में कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए लॉकडाउन (Bihar lockdown) लगाना जरुरी है। अगले 15 मई तक राज्य में कोरोना की चेन तोड़ने के लिए लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। गौरतलब है कि देश में हर दिन चार लाख के करीब कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे है।

सुप्रीम कोर्ट ने भी केन्द्र सरकार को लॉकडाउन (Bihar lockdown) लगाने के लिए विचार करने को कहा है। ऐसे राज्य सरकारे भी अपनी -अपनी तरह से राज्य में पाबंदिया लगा रहा है। बिहार से पहले मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, हरियाणा और छत्तीसगढ़ में संपूर्ण लॉकडाउन लगाया जा चुका है। गुजरात में रात्रि कर्फ्यू सहित कई पाबंदिया लगायी गई है।

यह भी पढ़े…..ब्रेकिंग न्यूज: कोरोना संक्रमण के चलते IPL के सभी मैच अनिश्चितकालीन के लिए रद्द

ADVT Dental Titanium

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *