बॉलीवुड (Bollywood) का यह अभिनेता हुआ कोरोना संक्रमित, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

(Bollywood)

बॉलीवुड (Bollywood) का यह अभिनेता हुआ कोरोना संक्रमित, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

मुंबई, 09 मार्चः कपूर खानदान से एक बार फिर बुरी खबर है। बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेता रणबीर कपूर की तबीयत खराब हो गयी है। वे कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। रणबीर कपूर की माँ ने इस बात की पुष्टि की है। नीतू कपूर अपने इंस्टाग्राम एक फोटो शेयर कर लिखा, आप सभी की चिंताओं और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया।

रणबीर का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव निकला है। वे इसकी दवाइयाँ ले रहे हैं और उनकी हालत में सुधार हो रहा है। रणबीर कपूर के कई फैंस उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। गौरतलब है कि गत वर्ष दिसंबर में उनकी मां नीतू कपूर भी कोरोना वायरस का शिकार हो गयी थी।

Whatsapp Join Banner Eng

जुग जुग जियो फिल्म की शूटिंग के दौरान वह इसकी चपेट में आयी थी। वे शूटिंग के लिए चंदीगढ़ गयी थी जहाँ इस बीमारी का शिकार हो गयी थी। इसके बाद उन्हें एम्बुलेंस से मुंबई लाया गया था। अब वे पूरी तरह स्वस्थ हैं।

रणबीर कपूर के बाद संजय लीला भंसाली भी कोरोना संक्रमित

एक्टर रणबीर कपूर के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अब डायरेक्ट और प्रोड्यूसर संजय लीला भंसाली भी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की शूटिंग के दौरान वे कोरोना ग्रस्त हुए हैं। फिलहाल फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है।

बॉलीवुड में अभी तक कोरोना के काफी मामले आ चुके हैं। अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या, आराध्या, मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर, रणवीर शौरी, कृति सैनन, वरुण धवन, नीतू कपूर, हर्षवर्धन राणे भी इस संक्रमण का शिकार हो चुके हैं।

यह भी पढ़ेे.. पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने जबलपुर-चाँदफोर्ट सुपरफास्ट ट्रेन रवाना कराने के साथ ही कई रेल परियोजनाओं का उद्घाटन किया