Corona Vaccine: सरकारी अस्पतालों में 1 मार्च से 60 साल से अधिक उम्रवालों को लगेगी कोरोना वैक्सीन

जो लोग प्राइवेट अस्पताल में कोरोना की वैक्सीन (corona vaccine) लगवाना चाहेंगे उन्हें पैसे खर्च करने पड़ेगे।
नई दिल्ली, 24 फरवरी। कोरोना वायरस (corona vaccine) एक बार फिर देश में बढ़ता जा रहा है। इस बीच टीकाकरण अभियान का अलग चरण 1 मार्च से शुरू हो रहा है। इसमें 60 साल से अधिक उम्रवालों को कोरोना की वैक्सीन मुफ्त में लगायी जायेगी। इसके अलावा जिन लोगों की उम्र 45 साल से अधिक होगी और उन्हें कोमॉर्बिडिटीज होगी वे भी कोरोना का टीका लगवा सकेंगे।
इसके लिए सरकारी और प्राइवेट वैक्सीनेशन (Corona vaccine) सेंटर बनायें जायेंगे। प्राइवेट सेंटर पर लोगों को पैसे खर्च करने पड़ेगे। जबकि सरकारी सेंटर्स पर यह वैक्सीन मुफ्त में लगवाई जा सकेगी। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने बताया कि 1 मार्च से शुरू होनेवाला टीकाकरण 10 हजार सरकारी और 20 हजार प्राइवेट सेंटरों पर शुरू होगा।
उन्होंने बताया कि जो लोग प्राइवेट अस्पताल में कोरोना की वैक्सीन लगवाना चाहेंगे उन्हें पैसे खर्च करने पड़ेगे। अस्पतालों और मैन्युफैक्चरर्स से बात करने के बाद आनेवाले दो-तीन दिनों में प्राइवेट सेंटर पर लगनेवाले पैसों के बारे में स्वास्थ्य मंत्रालय फैसला ले लेगा।
कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण की शुरूआत भारत में 16 जनवरी से हुई थी। अब तक एक करोड़ बीस लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के नये 13,742 मामले सामने आये है। इस संक्रमण से 14,037 लोग ठीक भी हुए है।
यह भी पढ़े…..कानून वापस नहीं लिये तो 40 लाख किसान ट्रैक्टरों के साथ संसद (Parliament)के लिए मार्च करेंगेः राकेश टिकैत