Ahmedabad division 2

Ticket check shield: अहमदाबाद मंडल को मिली पश्चिम रेलवे की टिकट जांच शील्ड

Ticket check shield, ahmedabad division

Ticket check shield: वाणिज्य विभाग के 11 कर्मचारी प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक पुरस्कार से सम्मानित

 अहमदाबाद, 26 फरवरी: Ticket check shield: पश्चिम रेलवे के मुख्यालय चर्चगेट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से आयोजित प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक पुरस्कार कार्यक्रम में अहमदाबाद मंडल को टिकट जांच में वर्ष के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए टिकट जांच की प्रतिष्ठित शील्ड (Ticket check shield) प्राप्त करने का गौरव हासिल हुआ है।

Railways banner

सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री अतुल त्रिपाठी ने अहमदाबाद मंडल की ओर से प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक श्री राजकुमार लाल से यह पुरस्कार प्राप्त किया। साथ ही श्री लाल ने वाणिज्य विभाग के 11 कर्मठ व निष्ठावान रेल कर्मियों को भी पुरस्कृत किया।

 Ticket check shield: मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार झा व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री रविंद्र श्रीवास्तव ने सभी पुरस्कार विजेताओं को बधाई देते हुए प्रसन्नता व्यक्त की वीडियो लिंक के माध्यम से आयोजित पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सुनील गुप्ता व सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री गौरव जैन ने भी भाग लिया।

यह भी पढ़े…..Vadodara: वडोदरा एवं जामनगर के बीच एक और अतिरिक्‍त विशेष ट्रेन की शुरुआत