Bengal Election: पहले चरण का मतदान शुरू, बांकुड़ा में प्रत्याशियों के बीच झड़प

Bengal Election

Bengal Election: पहले चरण का मतदान शुरू, बांकुड़ा में प्रत्याशियों के बीच झड़प

कोलकाता, 27 मार्चः पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है। मतदान सुबह 7.00 बजे शुरू हुआ जो शाम 6.30 बजे तक जारी रहेगा। कोरोना संबंधी नियमों का पालन करने के साथ चुनाव करवाया जा रहा है। इसके मद्देनजर वोटिंग का समय भी बढ़ाया गया है।

ADVT Dental Titanium

इस दौरान बाकुंडा में मतदान केंद्र पर तृणमूल कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशी के बीच झड़प होने की भी खबर मिली है। उल्लेखनीय है कि राज्य के 5 जिलों पुरुलिया, बाकुंडा, झाड़ग्राम, पूर्व व पश्चिम मेदनीपुर की 30 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव हो रहा है। इनमें से 7 चुनाव क्षेत्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है।

Whatsapp Join Banner Eng

कुल 191 प्रत्याशी मैदान में है। इनमें तृणमूल व भाजपा के 29-29, माकपा के 18, बसपा के 11, भाकपा के 4, कांग्रेस के 6, फरवल्ड ब्राड के 2, आरएसपी का 1, अन्य दलों के 48 व 43 निर्दलीय हैं। इनमें से 11 सीटें आरक्षित हैं। चार अनुसूचित जाति व सात अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं।

यह भी पढ़े.. मौर्य एक्सप्रेस (Maurya Express) के एसी कोच से 16 किलो गांजा के साथ यात्री गिरफ्तार