Ram janm bhumi logo

11 करोड़ परिवारों से मदद ली जाएगी राम मंदिर निर्माण के लिए

Ram janm bhumi logo

अयोध्या, 25 नवम्बर: रामलला के मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह को लेकर रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तैयारियां चत रही है विहिप के केन्द्रीय मार्ग दर्शक मंडल की बैठक में पहते ही तय हो चुका है कि पह अभियान 15 जनवरी से शुरू होकर 27 फरवरी 2021 तक चलेगा इस अभियान में देश के चार लाख गांवों के 11 करोड़ परिवारों से सम्पर्क कर प्रति व्यक्ति न्यूनतम दस रूपये व प्रति परिवार एक सौ रुपये की सहायता राशि एकत्र की जाएगी. इस अभियान को सुचारू रूप से संचालित करने की सांगठनिक योजना बन चुकी है

दानदाताओं के लिये पत्रक तैयार: फिलहाल रामजन्मभूमि ट्रस्ट ने दानदाताओं के लिए पत्रक तैयार कर लिया है इस फोल्डर में राम मंदिर मॉडल का चित्र और उसके साथ ही मंदिर का आकार प्रकार भी दिया गया है इस फोल्डर के मुताबिक मंदिर की मुख्य विशेषताएं शीर्षक में बताया गया कि कुत क्षेत्रफत 2.7 एकड. मंदिर निर्मित क्षेत्र 54,400 वर्ग फुट कुल तंबाई 360 फुट, कुल चौड़ाई 235 फुट शिखर सहित कुल ऊंचाई 161 फुट कुत तल तीन, भूतल के स्तम्भों की | संख्या 160, प्रथम तल के स्तम्भों की संख्या 132 व द्वितीय तत में स्तम्भों की संख्या 74 बताई गयी है। (सौजन्य: रिलीजन वर्ल्ड)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *