goair flight makes emergency landing at lucknow

Air Fare: हवाई यात्रा महंगी हुई, किराये में 30 प्रतिशत वृद्धि घोषित

air fare


नई दिल्ली, 12 फरवरी: देश में अब (Air Fare) हवाई यात्रा करना महंगा हो गया है। सरकार ने अलग-अलग रूट के लिए किराये में वृद्धि की है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने लघुतम 10 प्रतिशत और अधिकतम 30 प्रतिशत वृद्धि की है। वहीं यह भी घोषित किया है कि अब सभी एयरलाइन्स 80 प्रतिशत क्षमता के साथ यात्रियों को ले जा सकेंगी।

Whatsapp Join Banner Eng

यह नियम 30 मार्च तक जारी रहेगा। सरकार के इस निर्णय से किराये (Air Fare) में 200 से 1800 रूपये की वृद्धि हो जायेगी। यह वृद्धि 31 मार्च 2021 अथवा नया आदेश मिलने तक जारी रहेगी। मंत्रालय ने कहा है कि देश में घरेलू हवाई सेवा गत वर्ष 21 मई से शुरू की गई थी। उस समय किराये सीमित किये गये थे।

उदाहरण के तौर पर 40 मिनट से कम अवधि वाले बैंड की फ्लाइट का (Air Fare) किराया कम से कम 2000 से बढ़ाकर 2200 किया गया है। वहीं अधिकतम लिमिट 6000 से बढ़ाकर 7800 कर दिया गया है।

यह भी पढ़े…..

अभिनेत्री ईशा गुप्ता (Isha Gupta) के चित्रों ने इंटरनेट पर मचाया धूम

Mansa Varanasi: मानसा वाराणसी ने मिस इंडिया 2020 का खिताब जीता, पढ़े पूरी खबर