kaizen nguy n jcLcWL8D7AQ unsplash scaled

जूस पीने से सेहत तो बनती है मगर यहाँ जानिए इससे जुड़े ब्यूटी के फ़ायदे

kaizen nguy n jcLcWL8D7AQ unsplash

संतरे का जूस 

ये आपके स्किन और चेहरे के ग्लो को अच्छा करता है. इसके साथ ही कॉम्प्लेक्शन औऱ स्किन टेक्सटर बेहतर अच्छा होता है. संतरे के जूस में सिट्रिक एसिड होता है जो आपकी स्किन को हाइड्रेट कर सनबर्न से छुटकारा दिलाता है.

मौसंबी का जूस 

rirri 9Xvy Y4bivg unsplash

मौसंबी का जूस भी संतरे के जूस की तरह ही हर जगह आसानी से मिल जाता है और आप इसे घर पर भी निकाल सकते हैं. इसमें मौजदू एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन-सी स्किन को कई तरह से प्रोटेक्ट करते हैं. ये जूस आपको हर दिन पीना चाहिए ये आपको हर तरह के इंफेक्शन से बचाता है. साथ ही इससे आपका खून भी साफ रहता है.

Read : बीमारियों से लड़ने की ताकत देगा टोमेटो सूप, इसे पीने के हैं अनेक फायदे

अनार का जूस

arisa chattasa mggut4YcIY unsplash

अनार खाने से सेहत अच्छी रहती है और आपके शरीर में खून बढ़ता है. इसके साथ ही ये आपके चेहरे के लिए कई तरह से फायदेमंद होता है. आपके चेहरे में नई सेल्स बनती है, यानि स्किन से एजिंग गायब होती है और आपकी स्किन जवां दिखने लगती है.

गाजर का जूस

maddi bazzocco gaqfzS7YLrc unsplash

गाजर का जूस आपकी आंखो औऱ स्किन दोनों के लिए फायदेमंद होता है. इसकी जूस पीने से आपको एक्न,रिकल्स और पिगमेंटेशन से रहात मिलती है, क्योंकि गाजर की जूस आपके स्किन को साफ करता है और आपकी स्किन से इससे निखार आता है.

चुकंदर का जूस

आयन और पोटेशियन से भरपूर चुकंदर को आप बतौर जूस पीएं, ये आपकी सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है इससे कई सारी समस्या हल होती है, इसी वजह से स्किन पर दाने जैसे पिंपल्स और एक्ने जैसी समस्याएं नहीं होती.

Also Read : સુતા પહેલા ખાઓ આ 5 વસ્તુ, થોડા દિવસમાં થઇ જશો સ્લિમ

 ફિટ રહેવા માટે જિમ જવાની જરૂર નથી. ડાયટમાં આ 5 સાત્વિક આહારનો સમાવેશ કરવાની જરૂર છે.

સ્વાસ્થને લગતી આવી જાણકારી મેળવવા માટે બેલ આઇકોન પર ક્લિક કરી અને નિયમિત deshkiaawaz.in પર વીઝીટ કરતા રહો,,

અહીં કોઇ પણ પ્રોડક્ટની જાહેરાત માટે સંપર્ક કરો writeus@deshkiaawaz.in

Banner Ad Space 03