image edited

धनबाद (Dhanbad Vaccination) 26 सेशन में 3308 लोगों को लगाया कोविड-19 प्रतिरोधी टीका

Dhanbad Vaccination

धनबाद (Dhanbad Vaccination) ने किया 110% लक्ष्य हासिल

Dhanbad Vaccination: मंगलवार को 30 सेशन में 3500 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित

रिपोर्ट: शैलेश रावल, धनबाद
धनबाद, 09 फरवरी:
सोमवार को धनबाद (Dhanbad Vaccination) जिले के 26 सेशन साइट में 3308 लोगों को कोविड-19 प्रतिरोधी टीका लगाया गया। टीकाकरण का निर्धारित लक्ष्य 3000 था। धनबाद जिले में 110% लक्ष्य को हासिल कर 3308 फ्रंटलाइन और हेल्थ वर्कर्स का टीकाकरण किया गया।

Whatsapp Join Banner Eng

(Dhanbad Vaccination) सदर अस्पताल में 435, झरिया 427, तोपचांची 180, टुंडी 160, गोविंदपुर 250, बलियापुर 254, बाघमारा 417, निरसा 570, सेंट्रल अस्पताल 21, एसएनएमएमसीएच 66, सीआईएसएफ कोयला नगर 327 तथा पुलिस लाइन में 201 लोगों को टीका लगाया गया।

इस संबंध में उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने कहा कि (Dhanbad Vaccination) टीकाकरण के लिए लोगों के मन में जो भ्रम एवं भ्रांतियां थी वह अब खत्म हो चुकी है। लोग कोविन ऐप पर टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं। मोबाइल पर मैसेज आने के बाद संबंधित स्वास्थ्य केंद्रों में जाकर निर्भीक होकर टीकाकरण का लाभ उठा रहे हैं।

यह भी पढ़े…..जानकारी:अब ड्राइविंग लाइसेंस (Driving license) घर बैठे ही मिनटों में ही बन जायेगा