Gandhidham – kolkata: 1 मई को चलेगी गांधीधाम से कोलकाता के लिए वन वे स्पेशल ट्रेन

Gandhidham – kolkata: आरक्षण सभी कंप्यूटरीकृत यात्री आरक्षण केंद्रों पर तथा आई आर सी टी सी वेबसाइट से दिनांक 30 अप्रैल 2021 को प्रारंभ होगा।

अहमदाबाद, 29 अप्रैल: Gandhidham – kolkata: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की मांग व संख्या को ध्यान में रखते हुए गांधीधाम और कोलकाता के बीच वन वे स्पेशल ट्रेन दिनांक 01 मई 2021 को (एक ट्रिप) चलाने का निर्णय लिया गया है। जो इस प्रकार है:-

  • ट्रेन संख्या 09417 गांधीधाम -कोलकाता (Gandhidham – kolkata) सुपरफास्ट स्पेशल (विशेष किराये के साथ)

ट्रेन संख्या 09417 गांधीधाम -कोलकाता (Gandhidham – kolkata) स्पेशल दिनांक 01 मई 2021 शनिवार को गांधीधाम से प्रातः 06:00 बजे चलकर तीसरे दिन प्रातः 04:00 बजे कोलकाता पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन भचाऊ, सामाख्याली,अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, नंदूरबार ,जलगांव, भुसावल, अकोला, बडनेरा ,वर्धा ,नागपुर ,गोंदिया, दुर्ग ,रायपुर, झारसुगुड़ा, राउरकेला, रांची, बोकारो स्टील सिटी, धनबाद, आसनसोल, वर्धमान व बंडेल स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में थर्ड एसी स्लीपर व सेकंड सीटिंग के रिजर्व कोच रहेंगे।

Whatsapp Join Banner Eng

ट्रेन संख्या 09417 का यात्री (Gandhidham – kolkata) आरक्षण सभी कंप्यूटरीकृत यात्री आरक्षण केंद्रों पर तथा आई आर सी टी सी वेबसाइट से दिनांक 30 अप्रैल 2021 को प्रारंभ होगा।

यात्रीगण ट्रेनों की संरचना, आवृत्ति, परिचालन दिवसों तथा ठहरावों पर ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान की विस्‍तृत जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.inपर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि इन स्‍पेशल ट्रेनों में कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति होगी। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी मानदंडों तथा एसओपी का पालन करने का अनुरोध किया गया है।

यह भी पढ़े…..Weekly train: अहमदाबाद से चलने वाली कुछ साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनों का किया गया विस्तार

ADVT Dental Titanium