elena mozhvilo XX9HKLPNmEA unsplash

महाराष्ट्र:अमरावती में लॉकडाउन (Lockdown) की घोषणा, पढ़े पूरी खबर

lockdown

महाराष्ट्र में कोरोना की मारः अमरावती में लॉकडाउन (Lockdown) की घोषणा

मुंबई, 18 फरवरी: कोरोना संक्रमण के मद्देनजर महाराष्ट्र के अमरावती में लॉकडाउन (Lockdown) की घोषणा कर दी गई है। अमरावती के जिला मजिस्ट्रेट सैलेश नवल ने आज शाम इसकी घोषणा करते हुए कहा कि शनिवार शाम 8 बजे से सोमवार सुबह 7 बजे तक लॉकडाउन रहेगा। यवतमाल में भी कई पाबंदियां लगाई गई है।

Lockdown: इस जिले में 28 फरवरी तक स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। रेस्टोरेंट, हॉल और शादी समारोह में क्षमता 50 प्रतिशत कर दी गई है। यहाँ पाँच या इससे अधिक लोगों के एकत्र होने पर भी पाबंदी है। यवतमाल के जिला कलेक्टर एमडी सिंह ने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण पाबंदियां लगाई गई है। यह लॉकडाउन नहीं है।

Whatsapp Join Banner Eng

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने आज बैठक की थी। अजीत पवार ने पत्रकारों को बताया कि मुख्यमंत्री ने अमरावती, यवतमाल और अकोला जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की है। वहाँ के हालातों का जायजा लिया है।

यह भी पढ़े…..अमिताभ बच्चन-अक्षयकुमार (Amitabh Bachchan-Akshay Kumar) को कांग्रेस की धमकी, तो——- नहीं करने देंगे शूटिंग