गुजरातः अमीरगढ़ बॉर्डर पर 2 किलो चरस (hashish) के साथ युवक गिरफ्तार

हरियाणा से यह चरस (hashish) गोवा डिलीवरी के लिए लेकर जा रहा था। पुलिस उसे गिरफ्तार कर मामले की छानबीन कर रही है।


गुजरात-राजस्थान सीमा पर स्थित बनासकांठा जिले के अमीरगढ़ चेकपोस्ट पर चरस (hashish) की हेराफेरी का पर्दाफाश हुआ है। यहाँ 2 किलो चरस के साथ इनोवा कार में हरियाणा का एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह चरस के साथ गोवा डिलीवरी के लिए जा रहा था। शंकास्पद हालात के मद्देनजर पुलिस द्वारा तलाशी के दौरान उसके पास से दो किलो चरस बरामद हुई है।

Whatsapp Join Banner Eng

प्राथमिक पूछताछ में उसने बताया कि उसका नाम सुखप्रीत सिंह है। वह हरियाणा का निवासी है। वह हरियाणा से यह चरस (hashish) गोवा डिलीवरी के लिए लेकर जा रहा था। पुलिस उसे गिरफ्तार कर मामले की छानबीन कर रही है।

गौरतलब है कि गुजरात और राजस्थान बॉर्डर पर स्थित अमीरगढ़ चेकपोस्ट अत्यंत संवेदनशील है। यहाँ एक वर्ष के अंदर चार बार अफीम, चरस (hashish) जैसे मादक द्रव्यों की हेराफेरी पकड़ी जा चुकी है। चुनाव के समय एक बार फिर पुलिस की सतर्कता के कारण चरस की हेराफेरी का पर्दाफाश हुआ है।

यह भी पढ़े…..अमिताभ बच्चन-अक्षयकुमार (Amitabh Bachchan-Akshay Kumar) को कांग्रेस की धमकी, तो——- नहीं करने देंगे शूटिंग