Bhuj Station 1 scaled

22 सितंबर से भुज-दादर के बीच स्पेशल ट्रेन चलेगी

Bhuj Station edited scaled
File Picture

अहमदाबाद, 19 सितम्बर: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की माँग है उनकी सुविधा को देखते हुए भुज एवं दादर के बीच दिनांक 22 सितंबर 2020 से प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है । यह ट्रेन पूर्णरूप से आरक्षित होंगी तथा अगली सूचना तक चलेगी।

अहमदाबाद मंडल के मण्डल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार झा ने बताया कि दिनांक 22 सितंबर 2020 से ट्रेन संख्या 09116 भुज- दादर स्पेशल प्रतिदिन रात्रि 22.25 बजे भुज से चलकर अगले दिन दोपहर 13.50 बजे दादर पहुँचेगी । वापसी में ट्रेन संख्या 09115 दादर- भुज स्पेशल दिनांक 23: सितंबर 2020 से प्रतिदिन 15.00 बजे चलकर अगले दिन प्रातः 07.00 बजे भुज पहुँचेगी । मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन गाँधीधाम,ध्रांगध्रा , अहमदाबाद , आणंद ,वडोदरा , अंकलेश्वर , सूरत , नवसारी , वलसाड , वापी व बोरिवली स्टेशनों पर ठहरेगी ।

इस स्पेशल ट्रेन में फ़र्स्ट एसी, सेकंड एसी , थर्ड एसी , स्लीपर व सेकंड सिटिंग के रिज़र्व कोच रहेंगे । इन ट्रेनों का रिजर्वेशन नॉमिनेटेड पीआरएस काउंटरों व आईआरसीटीसी वेबसाइट से दिनांक 21 सितम्बर 2020 से शुरू होगा ।