Kidney Hospital 5

समाजसेवी ने लिवर एवं किडनी प्रत्यारोपण में सरकारी सहायता की कोई सीमा निर्धारित नहीं करने की मांग की है।

Madhurendra singh

कुमार मधुरेन्द्र सिंह ने की लिवर एवं किडनी प्रत्यारोपण में पांच लाख को न्यूनतम एवं अधिकतम की कोई सीमा निर्धारित नहीं करने की मांग

रिपोर्ट: शैलेश रावल, धनबाद

धनबाद, 26 दिसंबर: समाजसेवी एवं विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी कुमार मधुरेन्द्र सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से लिवर एवं किडनी प्रत्यारोपण में सरकारी सहायता पांच लाख को न्यूनतम एवं अधिकतम की कोई सीमा निर्धारित नहीं करने की मांग की है।

उन्होंने एक मामले का उदाहरण देते हुए मांग की कि धनबाद में कुछ दिनों पहले एक फल दुकानदार के पुत्र का लिवर ट्रांसप्लांट हुआ। उसे सरकारी सुविधा पांच लाख मिली जबकि उसे पचास लाख से अधिक खर्च हुआ। जो समाज सेवी संगठन एवं स्कूल के विधार्थी ने किया।

श्री कुमार ने कहा कि जब राजनीतिक दलों या मंत्री के लिए किडनी या लीवर ट्रांसप्लांट की बात आती है तब सरकारी कोष की कोई तय सीमा नहीं होती है। जबकि वे इसका खर्च वहन करने में सामर्थ होते हैं।

उन्होंने इस पुनीत कार्य को सहमति प्रदान करने और आमजनमानस और जनप्रतिनिधि को एक तराजू में तोलने का अनुरोध किया है।

यह भी पढ़ें…..

loading…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *