अहमदाबाद-खुर्दा रोड बीच एक और स्पेशल ट्रेन

Western Railway

अहमदाबाद, 25 सितम्बर: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की माँग व उनकी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अहमदाबाद से खुर्दा रोड के बीच एक और स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है । यह स्पेशल ट्रेन अहमदाबाद से 3 अक्टूबर 2020 से 24 अक्टूबर 2020 तक प्रति शनिवार तथा खुर्दा रोड से 30 सितंबर से 21 अक्टूबर 2020 तक प्रति बुधवार चलेगी है जो इस प्रकार है । इस ट्रेन के सभी कोच रिज़र्व रहेंगे ।

08408-08407 अहमदाबाद-खुर्दारोड-अहमदाबाद स्पेशल

08408 अहमदाबाद-खुर्दारोड- स्पेशल 03 अक्टूबर से 24 अक्टूबर 2020 तक प्रति शनिवार रात्रि 00.15 बजे अहमदाबाद से चलकर प्रति रविवार दोपहर 14.30 बजे खुर्दा रोड पहुँचेगी वापसी में ट्रेन 08407 खुर्दा रोड-अहमदाबाद स्पेशल दिनांक 30 सितंबर से 21 अक्टूबर 2020 तक प्रति बुधवार प्रातः 10.40 बजे खुर्दा रोड से चलकर प्रति शुक्रवार रात्रि 03.20 बजे अहमदाबाद पहुँचेगी

उक्त अवधि के दौरान यह ट्रेन दोनों दिशाओं में वडोदरा , भरुच, सूरत , नंदूरबार जलगावँ , भुसावल ज़ं वड़नेरा ज़ं , वर्धा ज़ं , चंद्रपुर, बल्लारशाह ज़ं , सिरपुर कागज़ नगर , मंचरियाल , रामागुंडम , वारंगल , विजयवाडा ,एल्लुरु , राजामुंद्री , अंकपल्ली , दुव्वाडा ,कोटावलासा , विजिनगरम , श्रीकाकुलम रोड व ब्रह्मपुर स्टेशनों पर ठहरेगी ।

इस ट्रेन में सैकण्ड एसी , थर्ड एसी , स्लीपर , सेकंड सिटिंग व पेंट्रीकार कोच रहेंगे । यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया केंद्र सरकार व राज्य सरकार की कोविड 19 के लिए जारी गाइडलाइन का पालन करें व असुविधा से बचने के लिए प्रस्थान समय से कम से कम डेढ़ घंटे पूर्व स्टेशन पर पहुँचे

ट्रेन न 08408 का यात्री आरक्षण नॉमिनेटेड कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों तथा आईआरसीटीसी वेबसाइट से दिनांक 27 सितंबर 2020 से प्रारंभ होगा