Muslim Man

Ayodhya: अयोध्या में हिंदु बाहुल्य गांव में मुस्लिम युवक बना प्रधान

Ayodhya: गांव के लोगों ने एक मात्र हाफिक को वोट देकर प्रधान बनाया।


अयोध्या, 11 मई: Ayodhya: उत्तरप्रदेश में हाल ही में हुए पंचायत चुनाव में अयोध्या जिले के राजनपुर गांव में एक मुस्लिम युवक जीत हासिल कर प्रधान बना है। दरअसल रजानगर गांव हिंदु बाहुल्य है और यहां से कई हिंदु नेताओं ने पंचायत का चुनाव लड़ा था इसके बावजूद हिंदुओं ने मुस्लिम युवक को वोट देकर हिंदु-मुस्लिम एकता की नई मिसाल पेश की है।

Whatsapp Join Banner Eng

जानकारी के मुताबिक अयोध्या (Ayodhya) जिले के राजनपुर गांव में हाफिज अजीमुद्दीन अपने परिवार के साथ रहते है। इस गांव में उनका एक मात्र मुस्लिम परिवार है। उत्तरप्रदेश चुनाव में हाफिज ने प्रधानी का नामाकंन दायर किया था। उसे यह मालूम था कि वह जीत नहीं पायेगा लेकिन इसके बावजूद वह चुनाव मैदान उतरा।

Ayodhya: हाफिज के सामने गांव के ही कई हिंदु नेता मैदान में थे। हालाकि जब चुनाव के नतीजे आये तो सभी लोग चौंक गये। गांव के लोगों ने एक मात्र हाफिक को वोट देकर प्रधान बनाया। गांव के लोगों ने हिन्दु-मुस्लिम एकता की मिसाल कायम की है।

यह भी पढ़े…..Cabbage: पत्तागोभी- गैस्ट्रिक अल्सर के इलाज में लाभदायी

ADVT Dental Titanium