31 अक्टूबर तक बंद रहेंगे दिल्ली के स्कूल : श्री मनीष सिसोदिया

Manish Sisodia meeting 2


रिपोर्ट: महेश मौर्य,दिल्ली

नई दिल्ली : 04.अक्तूबर 2020: उपमुख्यमंत्री  श्री मनीष सिसोदिया ने कोरोना के कारण दिल्ली के सभी स्कूल 31 अक्तूबर तक बंद रखने का निर्देश दिया है। इस संबंध में दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने आधिकारिक सूचना निर्गत कर दी है।

श्री सिसोदिया के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि एक अभिभावक होने के नाते वे परिस्थिति की गम्भीरता को समझते हैं। इस समय कोरोना संकट के कारण बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर कोई ज़ोखिम लिया जाना उचित नहीं होगा। इसलिए दिल्ली सरकार ने 31 अक्टूबर तक स्कूलों की बंदी जारी रखने का निर्णय लिया है। इस दौरान सभी स्कूलों में ऑनलाइन शिक्षा संबंधी गतिविधियां पूर्ववत जारी रहेंगी।

इस संबंध में दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी सूचना के तहत सभी निजी एवं सरकारी स्कूलों तथा नगर निगम द्वारा संचालित स्कूलों को 31 अक्टूबर तक बंद रखने का निर्देश दिया गया है। इस दौरान ऑनलाइन शिक्षा तथा अन्य कार्यों हेतु शिक्षकों एवं कर्मचारियों को आवश्यकतानुसार स्कूल बुलाने के लिए सभी स्कूल प्रमुखों को अधिकृत किया गया है।

loading…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *