351a7513 d75b 4f09 a80f f1318dbea3e1

मोटेरा स्टेडियम का नाम बदलकर नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra modi stadium) किया गया

new project 12 1614152731 edited

नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra modi stadium) की अत्याधुनिक सुविधाएं उसे दुनिया के अन्य क्रिकेट मैदानों से अलग करती है।


अहमदाबाद, 24 फरवरी: विश्व के सबसे बड़े मोटेरा स्टेडियम का नाम बदलकर अब नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra modi stadium) कर दिया गया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज इसका उद्घाटन किया। इसी अवसर पर इसका नाम बदलकर नरेंद्र मोदी स्टेडियम कर दिया गया।

Whatsapp Join Banner Eng

एशियन क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन जय शाह ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, खेल और युवा मंत्री किरण रिजिजू, उप-मुख्यमंत्री नितिन पटेल, गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व उपप्रमुख और वर्तमान उपप्रमुख धनराज नथवानी मौजूद हैं।

उल्लेखनीय है कि भारत और इंग्लैंड के बीच यहाँ आज से डे-नाइट टेस्ट मैच की शुरूआत होगी। इसके बाद भारत और इंग्लैंड 1 टेस्ट और 5 टी-20 मैच भी यहाँ खेलेगी। बता दें कि अभी तक हुए दोनों मुकाबलों में से एक में इंग्लैंड को तो एक में भारत को जीत हासिल हुई है और दोनों 1-1 की बराबरी पर खड़े है।

351a7513 d75b 4f09 a80f f1318dbea3e1

गौरतलब है कि पिछले साल 24 फरवरी को यहाँ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आये थे। इसी स्टेडियम में नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम हुआ था। नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra modi stadium) की अत्याधुनिक सुविधाएं उसे दुनिया के अन्य क्रिकेट मैदानों से अलग करती है। पुराने स्टेडियम में पहले 53 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता थी। अब नवनिर्मित स्टेडियम की क्षमता बढ़कर 1.10 लाख हो गयी है

यह भी पढ़े…..जननी सुरक्षा योजनाः (janani suraksha yojana) डिलीवरी का खर्च उठाएगी केंद्र सरकार, जानिए कैसे उठाये लाभ