एक बार फिर बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम, जानिए कितनी है कीमत

Petrol pump

अहमदाबाद, 18 जनवरी: लगातार तीन दिनों तक स्थिर रहने के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज एक बार फिर बढ़ोत्तरी हुई है। डीजल की कीमत में 24 से 27 तथा पेट्रोल की कीमत में 23 से 25 पैसे बढ़े है। इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमत निम्न है।

गौरतलब है कि अब पेट्रोल और डीजल की कीमतों में प्रति दिन कमी या वृद्धि होती रहती है। प्रति दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में परिवर्तन होता है। सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू होती है। इन कीमतों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर का कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद यह तकरीबन दो गुना हो जाती है।

Whatsapp Join Banner Eng

इन कीमतों का निरधारण विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर किया जाता है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा.

यह भी पढ़े….उत्तर में ठंड की दस्तक के बाद अब दक्षिण में बरसात की संभावना