Dhanbad meeting

3rd wave corona: गायनेकोलॉजिस्ट, ऑर्थोपेडिक, पेट्रियोटिक सहित 68 चिकित्सकों का हुआ इंटरव्यू

3rd wave corona: कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर जिले के सरकारी संस्थानों में सुपर स्पेशलिस्ट, एमबीबीएस सहित 88 चिकित्सकों की नियुक्ति डीएमएफटी से की जाएगी।

रिपोर्ट: शैलेश रावल
धनबाद, 22 जून:
3rd wave corona: उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह ने जिले के सरकारी अस्पतालों में इलाज कराने आने वाले मरीजों को बेहतरीन सुविधा प्रदान करने तथा जिले के सरकारी मेडिकल संस्थानों को मजबूत करने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए डीएमएफटी के तहत सुपर स्पेशलिस्ट, एमबीबीएस सहित 88 चिकित्सकों की सबसे बड़ी नियुक्ति करने का निर्णय लिया है।

3rd wave corona: इसी कड़ी में मंगलवार को पैनलिस्ट की दो टीम ने अलग-अलग कमरों में आवेदकों का इंटरव्यू लिया।

कमरा नंबर एक में उपायुक्त उमा शंकर सिंह तथा कमरा नंबर दो में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर चंदन कुमार की अध्यक्षता में चिकित्सकों के पैनल ने गाइनेकोलॉजी, ऑर्थोपेडिक, ईएनटी, सर्जरी व पेडियाट्रिक स्पेशलिस्ट, साइकोलॉजिकल काउंसलर, हॉस्पिटल मैनेजर (एडमिनिस्ट्रेशन), डेंटिस्ट तथा ई-स्वस्थ हॉस्पिटल आईटी मैनेजर सहित 68 चिकित्सकों का इंटरव्यू लिया गया।

इंटरव्यू समाप्त होने के पश्चात उपायुक्त ने बताया कि स्वास्थ्य विजन प्लान 2023 के तहत तथा कोरोना की संभावित तीसरी लहर (3rd wave corona) के मद्देनजर जिले के सरकारी संस्थानों में सुपर स्पेशलिस्ट, एमबीबीएस सहित 88 चिकित्सकों की नियुक्ति डीएमएफटी से की जाएगी।

क्या आपने यह पढ़ा….स्कूल भवनों के निर्माण में पाई खामी, तत्काल बैठक बुलाकर उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को लगाई फटकार

उन्होंने बताया कि इसमें (3rd wave corona) एक-एक कार्डियोलॉजिस्ट, न्यूरोलॉजिस्ट, पलमोनरी एवं क्रिटिकल केयर तथा नेफ्रोलॉजिस्ट जैसे सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सक के अलावा एमबीबीएस, एनेसथीसिया स्पेशलिस्ट, हॉस्पिटल मैनेजर, पेडियाट्रिक, गायनेकोलॉजी, डेंटिस्ट तथा रेस्पिरेट्री थैरेपिस्ट, मेडिसिन एवं ऑर्थोपेडिक तथा सर्जरी, ऑपथोलमोलोजी, ईएनटी एवं आईटी मैनेजर के पद पर नियुक्ति की जाएगी।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के पिछले एक वर्ष में देखा गया है कि सरकारी अस्पतालों में सभी स्तरों पर डॉक्टरों, पैरामेडिक्स और अन्य कर्मियों सहित स्वास्थ्य संसाधनों के रिक्त पदों को भरना महत्वपूर्ण है। साथ ही निजी स्वास्थ्य व्यवस्था पर लोगों की निर्भरता को कम करने के लिए, सरकारी अस्पतालों में विशेषज्ञों को नियुक्त करके उसे मजबूत करना महत्वपूर्ण है।

देश-दुनिया की खबरें अपने मोबाइल पर पाने के लिए यहां क्लिक करें।

इस मौके पर उपायुक्त उमा शंकर सिंह, उप विकास आयुक्त दशरथ चंद्र दास, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर चंदन कुमार, अपर समाहर्ता श्याम नारायण राम, सिविल सर्जन डॉ गोपाल दास, डॉ यूके ओझा, डॉक्टर राजकुमार सिंह, डॉ डीपी भूषण, डीएमएफटी टीम लीडर नितिन कुमार पाठक, डीएमएफटी ऑफिसर शुभम सिंघल सहित अन्य पैनलिस्ट चिकित्सक उपस्थित थे।