Alok kansal inspection

पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आलोक कंसल (Alok Kansal) द्वारा विरमगाम – राजकोट रेलखंड का वार्षिक निरीक्षण

alok kansal

पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आलोक कंसल (Alok Kansal) द्वारा विरमगाम – राजकोट रेलखंड का वार्षिक निरीक्षण

 अहमदाबाद, 02 मार्च: पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री आलोक कंसल (alok kansal) ने राजकोट मंडल के विरमगाम – राजकोट रेलखंड का वार्षिक निरीक्षण किया| विरमगाम में उन्हें रेल सुरक्षा बल द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया| उन्होंने अपने निरीक्षण में इस खंड में आने वाले रेलवे क्रॉसिंग, मेजर व माइनर ब्रिज, ट्रेकमेन टीम, पोइंट एंड क्रॉसिंग, इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग प्रणाली, ट्रेक के घुमाव जैसे तकनीकी पहलुओं का सघन निरीक्षण किया| श्री कंसल ने लखतर, सुरेंद्रनगर  व राजकोट स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का जायजा भी लिया।

Railways banner

 इस दौरान श्री कंसल ( alok kansal) ने सुरेंद्रनगर स्टेशन पर विभिन्न विभागों द्वारा किए गए गुड वर्क एवं राजभाषा प्रदर्शनी का अवलोकन किया| साथ ही लखतर तथा सुरेंद्रनगर में रेलवे कॉलोनी को भी देखा एवं वहाँ निवासरत रेलकर्मियों के परिवारो से भी चर्चा की| यहां उन्होंने ट्रेक्शन, सब-स्टेशन, हेल्थ यूनिट, एक्सीडेंटल मेडिकल रिलीफ ट्रेन, टीएक्सआर ऑफिस, गार्ड व ड्राइवर लॉबी तथा रनिंग रूम का भी निरीक्षण किया|

alok kansal

इस दौरान मंडल के चमारज व थान  स्टेशनों के बीच 120 KMPH   की गति से स्पीड ट्रायल भी किया गया| अपने निरीक्षण के दौरान श्री कंसल ने रेलवे सलाहकार समिति के सदस्यों, मान्यता प्राप्त ट्रेड यूनियन, एसोसिएशन, माननीय सांसदगण के प्रतिनिधियों, प्रेस व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया तथा गणमान्य नागरिकों से मुलाकात की व ज्ञापन स्वीकार किया|

 इस वार्षिक निरीक्षण के दौरान श्री कंसल (alok kansal) के साथ मुख्यालय से आये विभिन्न विभागों के प्रमुख विभागाध्यक्ष, राजकोट मंडल रेल प्रबंधक श्री परमेश्वर फुंकवाल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे|

यह भी पढ़े…..क्या गुजरात (Gujarat) में शराब की छूट मिलेगी, मामला हाईकोर्ट पहुँचा, पढ़े पूरी खबर