Covishield vaccine: देर से सही नींद से जागी सरकार, लिया ऐसा निर्णय….
Covishield vaccine: कोविशील्ड वैक्सीन की 50 लाख डोज ब्रिटेन नहीं भेजेगी
अहमदाबाद, 08 मई: Covishield vaccine: देश में कोरोना महामारी को देखते हुए भारत सरकार ने बड़ा फैसला किया है। सरकार ने ब्रिटेन के लिए भेजने वाली कोविशील्ड वैक्सीन की 50 लाख डोज भारत में इस्तमाल करने की मंजूरी दी है। यह वेक्सीन अब 18 साल से 44 साल के लोगों को लगाई जायेगी।
बता दें कि सीरम इंस्टीट्यूट ने एस्ट्राजेनेका से हुए समझौते के तहत ब्रिटेन को 50 लाख डोज भेजने के लिए लिए 23 मार्च को मंत्रालय से अनुमति मांगी थी। हालाकि भारत में बढ रहे मामलों को देखते हुए उन टीकों को भारत में इस्तमाल करने का फैसला किया है। मंत्रालय ने राज्यों को कंपनी से संपर्क कर टीका खरीदने को कहा है।
संक्रमण की स्थिति को देखते हुए इन 50 लाख डोज में से कुछ राज्यों को साढ़े तीन लाख, कुछ को एक लाख लाख और अन्य को 50 हजार डोज का आवंटन किया गया है।
यह भी पढ़े…..Morari bapu: कोरोना काल में मोरारी बापू द्वारा ऑनलाइन रामकथा का आयोजन