Parcel loading

Goods train: पश्चिम रेलवे ने कोरोना महामारी के दौरान अत्‍यावश्‍यक वस्‍तुओं की आपूर्ति श्रृंखला को जारी रखना किया सुनिश्चित

Goods train: पश्चिम रेलवे द्वारा माह अप्रैल, 2021 में अब तक 3.54 मिलियन टन सामग्री का परिवहन

अहमदाबाद, 20 अप्रैल: Goods train: पश्चिम रेलवे ने राष्ट्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के साथ यह सुनिश्चित करना जारी रखा है कि कोरोना महामारी के इस कठिन समय में देशभर में अत्‍यावश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराई जाती रहे। पश्चिम रेलवे न केवल सामान्य आवश्यक वस्तुओं, बल्कि सबसे जरूरी दवाओं और चिकित्सा उपकरणों की आपूर्ति जारी रखकर राष्ट्र के लिए अपनी सेवाओं में योगदान देने में सफल रही है।

इसके साथ ही पश्चिम रेलवे ने माह अप्रैल 2021 में 18 अप्रैल, 2021 तक देश के विभिन्‍न भागों में अत्‍यावश्यक वस्तुओं के परिवहन के लिए 46 पार्सल ट्रेनें चलाई है। इस अवधि के दौरान, मालगाड़ियों में लदान पिछले वर्ष की आलोच्‍य अवधि में 2.02 मिलियन टन की तुलना में 3.54 मिलियन टन रहा। यह पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री आलोक कंसल के कुशल नेतृत्‍व, मार्गदर्शन एवं निरंतर मॉनिटरिंग के कारण संभव हुआ है।

ADVT Dental Titanium

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, पश्चिम रेलवे ने 1 अप्रैल से 18 अप्रैल, 2021 तक  अपनी विभिन्न पार्सल विशेष ट्रेनों (Goods train) के माध्यम से 16 हजार टन से अधिक वजन वाली वस्तुओं का परिवहन किया है, जिसमें कृषि उत्पाद, दवाएं, चिकित्सा उपकरण, मछली, दूध आदि शामिल हैं। इस परिवहन के माध्यम से लगभग 5.85 करोड़ रु. का राजस्व प्राप्‍त हुआ। 6442 टन से अधिक भार और वैगनों के शत-प्रतिशत उपयोग के साथ पश्चिम रेलवे द्वारा नौ दूध विशेष ट्रेनें भी चलाई गईं।

इसी तरह, लगभग 2544 टन भार के अत्‍यावश्यक वस्तुओं के परिवहन के लिए 11 कोविड-19 विशेष पार्सल ट्रेनें भी चलाई गईं। इसके अतिरिक्त, 3632 टन भार वाले 7 इंडेंटेड रेक भी शत-प्रतिशत उपयोग के साथ चलाये गये। किसानों को उनके उत्‍पादों के लिए नए बाजार उपलब्‍ध कराने और किफायती तथा तेज परिवहन के लिए इस अवधि में विभिन्‍न मंडलों से लगभग 4338.86 टन भार के साथ 19 किसान रेलें भी चलाई गईं।

Whatsapp Join Banner Eng

ठाकुर ने बताया कि इस अवधि के दौरान 22 मार्च, 2020 से 18 अप्रैल, 2021 तक  85.43 मिलियन टन आवश्यक वस्तुओं के परिवहन के लिए मालगाड़ियों (Goods train) के कुल 37,748 रेक चलाये गये। 78.683 मालवाहक ट्रेनों को अन्य जोनल रेलवे के साथ इंटरचेंज किया गया, जिसमें अलग-अलग इंटरचेंज पॉइंट पर 39,413 ट्रेनों को हैंडओवर किया गया और 39,270 ट्रेनों को टेकओवर किया गया।

बिजनस डेवलपमेंट यूनिटें (BDUs) रेलवे बोर्ड द्वारा शुरू की गई प्रोत्साहन योजनाओं के साथ मौजूदा और संभावित माल ग्राहकों के साथ लगातार संपर्क में हैं ताकि रेल से उनके माल के त्वरित, विश्वसनीय, किफायती और थोक परिवहन के लिए उन्‍हें प्रोत्‍साहित कर सकें।

यह भी पढ़े…..Manish sisodia: अस्पतालों में अगले 4-5 दिनों में 2700 नए बेड्स बढ़ाये जाएंगे: मनीष सिसोदिया