presh dhanani amit chavada

Gujarat: हार की जिम्मेदारी कबूल कर अमित चावड़ा और परेश धानाणी ने दिया इस्तीफा

Gujarat

Gujarat: हार की जिम्मेदारी कबूल कर अमित चावड़ा और परेश धानाणी ने दिया इस्तीफा

अहमदाबाद, 02 मार्चः गुजरात (Gujarat) की जिला पंचायत, नगरपालिका और तालुका पंचायत के चुनावों में कांग्रेस की शिकस्त होने पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अमित चावड़ा और विधानसभा में विपक्ष के नेता परेश धानाणी ने इस्तीफा दे दिया है कांग्रेस हाईकमान ने इन दोनों नेताओं का इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया है

गुजरात (Gujarat) के स्थानीय निकायों के चुनाव में कांग्रेस एक के बाद एक हार का सामना करती ही रही है इसके मद्देनजर दोनों नेताओं ने अपनी जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए इस्तीफा दे दिया है वर्तमान चुनाव में भाजपा ने 2010 का पुनरावर्तन किया है 2010 में भाजपा 30 जिला पंचायत जीत गई थी जबकि 1 अन्य के हिस्से में गयी थी

Whatsapp Join Banner Eng

विधानसभा में विरोध पक्ष के नेता परेश धानाणी के निर्वाचन क्षेत्र अमरेली में भी भाजपा ने जीत हासिल की है कांग्रेस की शिकस्त हुई है जबकि आणंद, अमरेली, साबरकांठा और जामनगर जिला पंचायत में भी कांग्रेस की पराजय हुई है इस प्रकार कांग्रेस के दिग्गज परेश धानाणी, अमित चावड़ा, भरत सिंह, अश्विन कोटवाल और विक्रम माडम के गढ़ में सेंध लग चुकी है

यह भी पढ़े.. रेलवे (Railway) ने दिया यात्रियों को होली का तोहफा, कई विशेष रेलगाड़ियाँ चलाई जायेंगी, देंखे इनकी सूची