glenn carstens peters npxXWgQ33ZQ unsplash

ऑनलाइन हेलीकॉप्टर बुकिंग के नाम पर ठगी, गिरिडीह से एक गिरफ्तार

झारखंड

रिपोर्ट: शैलेश रावल, धनबाद

धनबाद, 26 दिसंबर: हेलीकॉप्टर की ऑनलाइन बुकिंग का झांसा देकर शिलांग की एक महिला से 60 हजार रुपये की ठगी कर ली गई। इस मामले में कोलकाता के विधान नगर साइबर थाना के एएसआइ सुवेंदु मुखर्जी ने गांडेय थाना पुलिस की सहायता से उसे गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित के सीएसपी से एक लाख रुपये से अधिक नकद, एक लैपटॉप, चार मोबाइल सेट, एक माइक्रो एटीएम मशीन, 20 आधार कार्ड व पासबुक जब्त की है। सुवेंदु ने बताया कि 2019 में कोलकाता की एक महिला ने शिलांग से गुवाहाटी की यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर बुक किया था। उसने गूगल में सर्च कर उसमें दिए संपर्क नंबर पर फोन किया। फोन करने पर एक व्यक्ति से बात हुई।

whatsapp banner 1

उसने बुकिंग के लिए फिनो बैंक के एक खाते में 60 हजार रुपये डालने के लिए कहा। खाते में पैसा भेजने के बाद भी उसे कोई संदेश नहीं मिला। कुछ दिनों के इंतजार के बावजूद जब बुकिंग का मैसेज नहीं मिला तो महिला को ठगी का एहसास हुआ। तब 10 अक्टूबर 2019 को विधान नगर साइबर थाना में मामला दर्ज कराया। जांच के दौरान बंगाल पुलिस को पता चला कि साइबर अपराध से टपाई गई रकम मरगोडीह के रोबिन मंडल के खाते में गई है। रकम संतोष वर्मा के सीएसपी व कर्रीबांक स्थित कुदूस अंसारी के सीएसपी से निकाली गई है। मुख्य आरोपित रोबिन मंडल को पुलिस कुछ माह पहले ही गिरफ्तार कर बंगाल ले गई थी। संतोष को गिरफ्तार कर लिया गया है। कुदूस फरार है।

यह भी पढ़ें…..

loading…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *