Ahmedabad station

Rail news: अहमदाबाद होकर गुजरने वाली 10 स्‍पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाए गये।

Rail News: ट्रेन नंबर 02929, 09027, 02905, 09205, 09424 एवं 09451 की बुकिंग 26 जून, 2021 से नामित यात्री आरक्षण केन्‍द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी।

   अहमदाबाद, 24 जून: Rail news: गांधीधाम-तिरुनेवेली साप्ताहिक सुपरफास्ट त्‍योहार स्‍पेशल की सेवाएँ बहालयात्रियों की सुविधा और उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के लिए अहमदाबाद होकर गुजरने वाली 5 जोड़ी स्‍पेशल ट्रेनों के फेरों को विस्‍तारित किया जा रहा है। साथ ही ट्रेन संख्या 09424/09423 गांधीधाम-तिरुनेवेली साप्ताहिक सुपरफास्ट त्‍योहार स्पेशल की सेवाएँ गांधीधाम से 28 जून, 2021 से 30 अगस्त, 2021 तक और तिरुनेवेली से 1जुलाई, 2021 से 2 सितम्बर, 2021 तक बहाल की गई हैं।

Rail news: मण्डल रेल प्रबंधक अहमदाबाद दीपक कुमार झा के अनुसार, इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:- 

1. ट्रेन नंबर 02929 बांद्रा टर्मिनस-जैसलमेर साप्ताहिक सुपरफास्ट त्‍योहार स्पेशल, जिसे 25 जून, 2021 तक अधिसूचित किया गया था, अब 27 अगस्त, 2021 तक विस्‍तारित की गई है।

2. ट्रेन संख्या 09027 बांद्रा टर्मिनस-जम्मू तवी साप्ताहिक स्पेशल, जिसे 26 जून, 2021 तक अधिसूचित किया गया था, अब 28 अगस्त, 2021 तक विस्‍तारित की गई है।

3. ट्रेन नंबर 09205 पोरबंदर-हावड़ा द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट त्‍योहार स्पेशल, जिसे 30 जून, 2021 तक अधिसूचित किया गया था, अब 26 अगस्त, 2021 तक विस्‍तारित की गई है।

4. ट्रेन संख्या 09451 गांधीधाम-भागलपुर साप्ताहिक विशेष, जिसे 25 जून, 2021 तक अधिसूचित किया गया था, अब 27 अगस्त, 2021 तक विस्‍तारित की गई है।

5. ट्रेन नंबर 02905 ओखा-हावड़ा साप्ताहिक सुपरफास्ट त्‍योहार स्पेशल, जिसे 27 जून, 2021 तक अधिसूचित किया गया था, अब 29 अगस्त, 2021 तक विस्‍तारित की गई है।

6. ट्रेन नंबर 02930 जैसलमेर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट त्‍योहार स्पेशल, जिसे 26 जून, 2021 तक अधिसूचित किया गया था, अब 28 अगस्त, 2021 तक विस्‍तारित की गई है।

7. ट्रेन संख्या 09028 जम्मू तवी-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल, जिसे 28 जून, 2021 तक अधिसूचित किया गया था, अब 30 अगस्त, 2021 तक विस्‍तारित की गई है।

8. ट्रेन नंबर 02906 हावड़ा-ओखा साप्ताहिक सुपरफास्ट त्‍योहार स्पेशल, जिसे 29 जून, 2021 तक अधिसूचित किया गया था, अब 31 अगस्त, 2021 तक विस्‍तारित की गई है।

9. ट्रेन संख्या 09206 हावड़ा-पोरबंदर द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट त्‍योहार स्पेशल, जिसे 2 जुलाई, 2021 तक अधिसूचित किया गया था, अब 28 अगस्त, 2021 तक विस्‍तारित की गई है।

10. ट्रेन संख्या 09452 भागलपुर-गांधीधाम साप्ताहिक त्‍योहार स्पेशल, जिसे 28 जून, 2021 तक अधिसूचित किया गया था, अब 30 अगस्त, 2021 तक विस्‍तारित की गई है।

क्या आपने यह पढ़ा…. आंबली रोड और साणंद स्टेशनों के बीच स्थित रेलवे क्रॉसिंग नंबर 11 ‘‘A’’ स्थाई रूप से होगा बंद

Rail news: ट्रेन संख्या 09424/09423 गांधीधाम-तिरुनेवेली साप्ताहिक सुपरफास्ट त्‍योहार स्पेशल की सेवाएँ गांधीधाम से 28 जून, 2021 से 30 अगस्त, 2021 तक और तिरुनेवेली से 1 जुलाई, 2021 से 2 सितम्बर, 2021 तक बहाल कर दी गई हैं। मानसून की अवधि में 31 अक्टूबर, 2021 तक, ट्रेन संख्या 09424 गांधीधाम – तिरुनेवेली साप्ताहिक सुपरफास्ट त्‍योहार स्पेशल सोमवार को गांधीधाम से 04.40 बजे प्रस्थान करेगी और बुधवार को 02.05 बजे तिरुनेवेली पहुंचेगी।

वापसी दिशा में ट्रेन नं. 09423 तिरुनेवेली-गांधीधाम साप्ताहिक सुपरफास्ट त्‍योहार स्पेशल गुरुवार को तिरुनेवेली से 05.15 बजे प्रस्थान करेगी और शनिवार को 02.35 बजे गांधीधाम पहुंचेगी। गैर मानसून अवधि में, 01 नवंबर, 2021 से ट्रेन संख्या 09424 गांधीधाम-तिरुनेवेली साप्ताहिक सुपरफास्ट त्‍योहार स्पेशल सोमवार को गांधीधाम से 04.40 बजे प्रस्थान करेगी और मंगलवार को 23.35 बजे तिरुनेवेली पहुंचेगी।

देश-दुनिया की खबरें अपने मोबाइल पर पाने के लिए यहां क्लिक करें।

इसी प्रकार, वापसी दिशा में, 04 नवंबर, 2021 से ट्रेन नं 09423 तिरुनेवेली-गांधीधाम साप्ताहिक सुपरफास्ट त्‍योहार स्पेशल गुरुवार को तिरुनेवेली से 07.40 बजे प्रस्थान करेगी और शनिवार को 02.35 बजे गांधीधाम पहुंचेगी।उपरोक्‍त ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित एवं विशेष किराये पर विशेष ट्रेनों के रूप में चलेंगी।

Rail News: ट्रेन नंबर 02929, 09027, 02905, 09205, 09424 एवं 09451 की बुकिंग 26 जून, 2021 से नामित यात्री आरक्षण केन्‍द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। यात्री स्‍पेशल ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि इन स्‍पेशल ट्रेनों में कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति होगी। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी मानदंडों तथा एसओपी का पालन करने का अनुरोध किया गया है।