अहमदाबाद मण्डल पर आरक्षित टिकिटो का रिफंड25 मई 2020 से प्रारम्भ होगा 

अहमदाबाद, 24 मई 2020

कोरोना वायरस  के कारण लोकडॉउन होने  से वर्तमान में नियमित यात्री ट्रेनों का संचालन बंद है। यात्रियों की सुविधा के लिए केवल 230 स्पेशल ट्रेनों का संचालन भारतीय रेलवे द्वारा किया जा रहा है। जिसके लिए भारतीय रेलवे द्वारा 22 मई 2020 से यात्री आरक्षण केंद्रों से आरक्षित टिकटों की बुकिंग प्रारम्भ की गई है। पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मण्डल पर 25 मई 2020 से आरक्षित टिकटो का रिफंड  भी प्रारम्भ किया जा रहा है।         

मण्डल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार झा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हाल ही में अहमदाबाद मण्डल पर अहमदाबाद, साबरमती, विरमगाम, महेसाना, पालनपुर, गांधीधाम व भुज स्टेशनों पर यात्री आरक्षण केंद्रों से आरक्षित टिकटो की बुकिंग प्रारम्भ की गई है।उनके अनुसार जिन यात्रियों ने 22 मार्च 2020 से 30 जून 2020  तक की यात्रा का आरक्षित टिकट काउंटर से लिया है वह यात्री अपना टिकट उपरोक्त काउंटरों पर आरक्षण कार्य दिवस में कैंसल करा कर पूरा रिफंड प्राप्त कर सकते हैं। इन काउंटरों पर कार्य अवधि सामान्य कार्य दिवस पर प्रातः 08.00 बजे से सायं 17.00 बजें तक तथा रविवार को प्रातः 08.00 बजे से दोपहर 14.00 बजें तक रहेंगी। यह भी उल्लेखनीय है कि यात्री जिन्होंने 22 मार्च  से 30 जून 2020 तक अवधि के लिए टिकट बुक किया है ,वह अपनी यात्रा की तिथि से 180 दिवस तक नियमानुसार रिफंड करा सकते है  जिसमें रेल प्रशासन द्वारा पूरे रिफंड का भुगतान किया जायेगा।      श्री झा ने यह बताया कि वर्तमान में यह सुविधा केवल सात स्टेशनों पर प्रारम्भ की गई है जो शीघ्र ही मण्डल के सभी पीआरएस तथा  यूटीएस कम पीआरएस सेंटरों पर प्रारम्भ की जायेगी। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि टिकट रिफ़ंड में जल्दबाज़ी न करें व भीड़भाड़ से बचें तथा सोशल डिस्टेसिंग व हेल्थ प्रोटोकाल का पालन करें ।