बांद्रा – श्रीगंगानगर स्पेशल (Bandra – Sriganganagar) परिवर्तित मार्ग से चलेगी,जानिए पूऱी खबर…

Bandra - Sriganganagar

08 से 10 मार्च तक तीन दिन बांद्रा – श्रीगंगानगर (Bandra – Sriganganagar) स्पेशल परिवर्तित मार्ग से चलेगी

 अहमदाबाद, 03 मार्च: उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर मण्डल के मदार- मारवाड़ सेक्शन के हरिपुर- सेन्द्रा स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कार्य के कारण (Bandra – Sriganganagar) बांद्राश्रीगंगानगर-बांद्रा स्पेशल डायवर्ट मार्ग से चलेगी। इन ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है:-

Railways banner

1.    08,09 व10 मार्च 2021 को बांद्रा से चलने वाली ट्रेन संख्या 09707 बांद्रा  श्रीगंगानगर स्पेशल (Bandra – Sriganganagar)  (कुल 3 ट्रिप) वाया मारवाड़ जंक्शनजोधपुरमेड़ता रोडफुलेरा के रास्ते चलेगी। 

2.    08,09व10 मार्च 2021 को श्रीगंगानगर से चलने वाली ट्रेन संख्या 09708 श्रीगंगानगर- बांद्रा स्पेशल (कुल 3 ट्रिप) वाया फुलेरा, मेड़ता रोडजोधपुरमारवाड़ जंक्शन के रास्ते चलेगी। 

ट्रेन संख्या 09707/09708 बांद्रा  श्रीगंगानगर  बांद्रा स्पेशल 04 से 06 मार्च, 2021 को नॉन इंटर्लोकिंग कार्य रिशिड्यूल होने के कारण अब निर्धारित मार्ग से चलेगी।

यह भी पढ़े…..अहमदाबाद-केवड़िया जनशताब्दी (Jan Shatabdi) मार्च में 4 दिन निरस्त रहेगी, कहीं उसी दिन आपकी टिकट तो नहीं हैं।