Parcel 7

पोरबंदर-शालीमार पार्सल स्पेशल ट्रेन के चलने के दिनों में परिवर्तन

अहमदाबाद, 26 सितम्बर: पश्चिम रेलवे देश के विभिन भागों में दवाइयाँ, चिकित्सा उपकरण, मेडिकल सामान, खाद्य पदार्थ आदि आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति हेतु विशेष टाइम टेबल पार्सल ट्रेन चला रही है। भावनगर मण्डल के पोरबंदर से चलने वाली पोरबंदर-शालीमार पार्सल स्पेशल ट्रेन के चलने के दिनों में परिवर्तन किया गया है।

पोरबंदर से चलने वाली पोरबंदर-शालीमार पार्सल स्पेशल ट्रेन (00913) अब 29 सितम्बर, 2020 से मंगलवार, गुरूवार और शनिवार को चलेगी। इसी प्रकार वापसी में शालीमार से चलने वाली शालीमार-पोरबंदर पार्सल स्पेशल ट्रेन (00914) 01 अक्टूबर, 2020 से गुरूवार, शनिवार एवं सोमवार को चलेगी।

यह पार्सल ट्रेन पोरबंदर से 6.00 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 06.30 बजे शालीमार पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में यह पार्सल ट्रेन शालीमार से 20.25 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 20.00 बजे पोरबंदर पहुंचेगी ।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में जामनगर, राजकोट, सुरेंद्रनगर, अहमदाबाद, आणंद, वड़ोदरा, भरूच, अंकलेश्वर, सूरत, नंदुरबार, भुसावल, अकोला, बडनेरा, नागपुर, गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, झारसुगुड़ा जंक्शन, राउरकेला, चक्रधरपुर, टाटा नगर, खड़गपुरजंक्शन, पंसकुरा और मेकेड़ा स्टेशनों पर रुकेगी।

प्रदीप शर्मा,जनसंपर्क अधिकारी पश्चिम रेलवे, अहमदाबाद

loading…