Yogi varanasi hospital

CM Yogi: मुख्यमंत्री ने बीएचयू में डीआरडीओ द्वारा बनाए गए चिकित्सालय में ब्लैक फंगस वार्ड का किया निरीक्षण

CM Yogi: निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने ब्लैक फंगस एवं कोरोना के तीसरे लहर से निपटने के लिए बीएचयू प्रशासन एवं डॉक्टरों को दिए आवश्यक दिशा- निर्देश

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) प्रदेश के जिलों के तूफानी दौरे के दौरान दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के लिये वाराणसी पहुंचे
  • मुख्यमंत्री का वाराणसी में 15 दिनों में यह दूसरा दौरा है
  • मुख्यमंत्री ने बीएचयू में भारतीय सेना के डीआरडीओ द्वारा बनाए गए पं0 राजन मिश्रा कोविड अस्पताल एवं बीएचयू के सर सुंदरलाल चिकित्सालय में ब्लैक फंगस वार्ड का किया निरीक्षण
  • निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने ब्लैक फंगस एवं कोरोना के तीसरे लहर से निपटने के लिए बीएचयू प्रशासन एवं डॉक्टरों को दिए आवश्यक दिशा- निर्देश
  • पं0 राजन मिश्रा कोविड अस्पताल में वाराणसी एवं इसके आसपास के जनपदों के ही नही, बल्कि पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार एवं अन्य प्रदेशो के भी कोरोना मरीजों का इलाज किया जा रहा है

रिपोर्ट : डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 24 मई
: CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना वैश्विक महामारी के दूसरे लहर पर पूरी तरह काबू पाने तथा आने वाले संभावित तीसरी लहर के दौरान बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा की व्यवस्था पूर्व से ही सुनिश्चित कराए जाने के लिए पूरे प्रदेश के जनपदों का तूफानी दौरा कर रहे हैं। इस दौरान लोगों में होने वाले ब्लैक फंगस के प्रकोप के बेहतर इलाज हेतु जिलों में बनाए जा रहे अस्पतालों एवं वहां के बेड की उपलब्धता के साथ ही तीसरी लहर के दौरान छोटे बच्चों को संक्रमित होने की संभावना के दृष्टिगत रखते हुए बनाए जा रहे अस्पताल एवं वहां की बेड आदि की व्यवस्था का जिलों में दौरा कर समीक्षा कर पूरी व्यवस्था पर पैनी नजर बनाए हुए हैं।

CM Yogi visit DRDO hospital at Varanasi
मुख्यमंत्री ने बीएचयू के आयुर्वेदिक विभाग में बने ब्लैक फंगस वार्ड में भर्ती महिला मरीज लीलावती देवी के एटेंन्डेंट से व्यवस्थाओ के संबंध में जानकारी की तथा मरीज का हाल पूछा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) सोमवार को जनपद गोंडा एवं आजमगढ़ का तूफानी दौरा करने के पश्चात अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान वाराणसी पहुंचे। उन्होंने बीएचयू के एमपी थियेटर परिसर में भारतीय सेना के डीआरडीओ द्वारा बनाये गए 750 बेड के पं0 राजन मिश्रा कोविड अस्पताल एवं सर सुंदरलाल चिकित्सालय बीएचयू में बनाए गए ब्लैक फंगस वार्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बीएचयू के आयुर्वेदिक विभाग में बने ब्लैक फंगस वार्ड में भर्ती महिला मरीज लीलावती देवी के एटेंन्डेंट से व्यवस्थाओ के संबंध में जानकारी की तथा मरीज का हाल पूछा। जिसके नाक को ब्लैक फंगस ने प्रभावित किया है।

Whatsapp Join Banner Eng

गौरतलब है कि कोविड के दूसरी लहर के दौरान कोरोना संक्रमित मरीजों को तत्काल बेड एवं बेहतर चिकित्सा सुविधा की उपलब्धता हेतु भारतीय सेना के डीआरडीओ द्वारा बीएचयू के एमपी थिएटर मैदान परिसर में 750 बेड का यह कोविड अस्पताल रिकॉर्ड 16 दिनों के अंदर तैयार किया गया। जिसमें वाराणसी एवं इसके आसपास के जनपदों के ही नही, बल्कि पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार एवं अन्य प्रदेशो के भी कोरोना मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

CM Yogi visit DRDO hospital at varanasi

CM Yogi: निरीक्षण के दौरान मंत्री डॉक्टर नीलकंठ तिवारी, मंत्री रविंद्र जायसवाल, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह, कमिश्नर दीपक अग्रवाल, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

यह ख़बर आपके लिए महत्त्वपूर्ण है: UP big decision: कोरोना से मृत शिक्षकों के आश्रितों को मिलेगी नियुक्ति