राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना (Corona) के नये 2,410 मामले और 9 मरीजों की मौत

 (Corona)

राज्य में कोरोना (Corona) ने अपना शिकंजा बनाये रखा है

अहमदाबाद, 02 अप्रैलः राज्य में कोरोना ने अपना शिकंजा बनाये रखा है। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के नये 2,410 मामले सामने आये है वहीं 9 मरीजों की मौत भी हुई है। हालांकि राज्य में आज इस संक्रमण से 2,015 लोग ठीक भी हुए है उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। राज्य में दर्ज 9 मौतों में से सूरत में 4 लोगों की मौत, अहमदाबाद में 3 लोगों की मौत, वड़ोदरा और भावनगर में 1-1 लोगों की मौत हुई है।

ADVT Dental Titanium

गुजरात सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में दर्ज 2,410 मामलों में से अहमदाबाद में सर्वाधिक 626 मामले सामने आये है। सूरत में नये 615 मामले, वड़ोदरा में नये 363 मामले, राजकोट में नये 223 मामले और गांधीनगर में नये 52 मामले सामने आये हैं। राज्य में अभी तक इस संक्रमण से 4,528 लोगों की मौत भी हुई है।

Whatsapp Join Banner Eng

राज्य में अभी तक इस संक्रमण से 2,92,584 लोग ठीक भी हुए है उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज दे दिया गया है। राज्य में अभी तक कुल 12,996 एक्टिव केस है जिसमें से 155 लोगों की हालत नाजुक है उन्हें वेन्टीलेटर पर रखा गया है।

यह भी पढ़ें.. सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती, पढ़ें पूरी खबर