वित्तमंत्री (Finance Minister) ने कहा- अभी कम नहीं होगे पेट्रोल-डीजल के दाम, पढ़ें पूरी खबर

(Finance Minister)

वित्तमंत्री (Finance Minister) ने कहा- अभी कम नहीं होगे पेट्रोल-डीजल के दाम, पढ़ें पूरी खबर

नई दिल्ली, 16 मार्चः पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर सरकार काफी दिनों से दबाव में चल रही है। काफी दिनों से यह भी चर्चा है कि केंद्र सरकार राज्य सरकारों के साथ सहमति बनाकर पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में ला सकती है। हालांकि वित्तमंत्री ने अब साफ कर दिया है कि केंद्र सरकार इस बारे में फिलहाल कोई चर्चा नहीं कर रही है। इस प्रकार का कोई प्रस्ताव नहीं है।

ADVT Dental Titanium

उल्लेखनीय है कि देश में 1 जुलाई 2017 को एक दर्जन से भी अधिक केंद्रीय और राज्यों के टैक्स को खत्म कर जीएसटी कर व्यवस्था लागू की गई थी। 5 कमोडिटीज कच्चे तेल, प्राकृतिक गैस, पेट्रोल, डीजल और विमानन टरबाइन ईंधन को इस दायरे से बाहर रखा गया था।

Whatsapp Join Banner Eng

दरअसल देश के अधिकतर राज्य सरकारें तेल को जीएसटी के दायरे में रखना का विरोध कर रही थी क्योंकि उनकी आर्थिक स्थिति बिगड़ जाती। मांग बढ़ने से ग्लोबल मार्केट में तेल की कीमतों में तेजी के चलते देश में पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे हैँ।

यह भी पढ़े.. राज्य के 4 महानगरों में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रि कर्फ्यू (Night curfew), पढ़ें पूरी खबर