Gandhinagar

गांधीनगर (Gandhinagar) सर्किट हाउस में फूटा कोरोना बम, 17 कर्मचारी हुए संक्रमित

 (Gandhinagar)

गांधीनगर (Gandhinagar) मनपा चुनाव के पहले कोरोना विस्फोट

गांधीनगर, 30 मार्चः गुजरात में कोरोना वायरस का संक्रमण रफ्तार पकड़ता जा रहा है। अहमदाबाद के आईआईएम, आईआईटी, जीटीयू के बाद अब गांधीनगर सर्किट हाउस के कर्मचारी भी कोरोना की चपेट में आ गये हैं।

ADVT Dental Titanium

गांधीनगर महानगरपालिका के चुनाव से पहले कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से प्रशासन में खलबली मच गई है। दरअसल कोरोना संक्रमण के बीच गांधीनगर महानगरपालिका के चुनाव होनेवाले हैं। संस्थाओं ने कोरोना काल में चुनाव ना करवाने की सरकार से बार-बार अपील की थी लेकिन उसकी अपील पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है।

Whatsapp Join Banner Eng

राज्य में नगरपालिका व पंचायत चुनावों के होने के बाद कोरोना संक्रमण के मामले फिर तेज रफ्तार से बढ़ रहे हैं। अब गांधीनगर सर्किट के कई अधिकारी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। गांधीनगर सर्किट हाउस के मैनेजर सहित 17 कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

यह भी पढ़े.. वुहान (Wuhan) लैब से नहीं बल्कि किसी जानवर से इंसान तक पहुँचा कोरोनाः डब्ल्यूएचओ