Gujarat Corona: राज्य में कोरोना संक्रमण के नये 298 मामले और 1 मरीज की मौत

गुजरात Gujarat Corona

Gujarat Corona

अहमदाबाद, 01 फरवरी: Gujarat Corona राज्य में आज कोरोना संक्रमण के नये 298 मामले सामने आये है और 1 मरीज की मौत हुई है। राज्य में आज 406 लोग ठीक भी हुए है उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। राज्य में दर्ज 1 मौत खेड़ा में हुई है।

Gujarat Corona गुजरात सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में दर्ज 298 मामलों के साथ राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2,61,850 पर पहुँच गया है। 4,388 लोगों की अभी तक इस संक्रमण से मौत हो चुकी है। राज्य में अभी तक कुल 2,54,109 लोग ठीक भी हुए है उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज दे दिया गया है। राज्य में अभी तक कुल 3,341 एक्टिव केस है जिसमें से 30 लोगों की हालत नाजुक है उन्हें वेन्टीलेटर पर रखा गया है। हालांकि 3,311 लोगों की हालत स्थिर है।

Whatsapp Join Banner Eng

राज्य का रिकवरी रेट काफी अच्छा है। राज्य का रिकवरी रेट 97.05 प्रतिशत है। राज्य में आज 807 केंद्रों पर 34,440 लोगों को कोरोना का टीका दिया गया है। राज्य में अभी तक कुल 3,51,904 लोगों को कोरोना का टीका दिया जा चुका है।

यह भी पढ़े…..Corona: देश में कोरोना के 11,427 नये मरीज, 118 लोगों की मौत