Hardik Patel speech e1623663119964

मोटेरा स्टेडियम का नाम बदलने का हार्दिक पटेल (Hardik patel) ने किया विरोध, जानें क्या कहा

भारत रत्न, लोह पुरुष सरदार पटेल ने आरएसएस पर प्रतिबंध लगाया था और उसी कारण आरएसएस के चेले सरदार पटेल का नाम मिटाने का हर संभव प्रयास कर हैं:हार्दिक पटेल (Hardik Patel)


अहमदाबाद, 24 फरवरी। गुजरात प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल (Hardik patel) ने राज्य के मोटेरा स्टेडियम का नाम बदलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्टेडियम रखने पर विरोध व्यक्त किया है। उन्होंने इसे देश के महापुरूष सरदार पटेल का अपमान बताया है।

Whatsapp Join Banner Eng

उन्होंने (Hardik patel) कहा कि सरदार पटेल ने आरएसएस पर प्रतिबंध लगाया था। भाजपा इसी के कारण उनका नाम हटाकर नरेंद्र मोदी का नामकरण कर दिया है। ट्वीटर पर दी गई प्रतिक्रिया में उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरदार पटेल के नाम का सहारा लेती तो है लेकिन उसके इस नामकरण से लगता है कि अभी तक वह सरदार पटेल के उस कार्य को भूल नहीं पायी है।

इसलिए वे उनका नामोनिशान मिटाने का असफल प्रयास करती है। बाहर से मित्रता पर भीतर से बैर, यह व्यवहार भाजपा का सरदार पटेल से हैं। एक बात याद रखिएगा की सरदार पटेल का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान।

यह भी पढ़े…..जननी सुरक्षा योजनाः (janani suraksha yojana) डिलीवरी का खर्च उठाएगी केंद्र सरकार, जानिए कैसे उठाये लाभ