IND VS ENG

भारतीय खिलाड़ियों (Indian Players) ने नेट्स में जमकर बहाया पसीना, यहाँ देंखे वीडियो

(Indian Players)

भारतीय खिलाड़ियों (Indian Players) ने नेट्स में जमकर बहाया पसीना, यहाँ देंखे वीडियो

खेल, 09 मार्चः भारतीय टीम ने हाल ही में इंग्लैंड को 3-1 से शिकस्त देकर टेस्ट मैच अपने नाम किया है। अब दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज 12 मार्च से खेली जायेगी। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 12, 14, 16, 18 और 20 मार्च को टी-20 सीरीज के मुकाबलें होंगे।

भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक टी-20 में कुल 14 मैच खेले गये हैं इन 14 टी-20 मैचों में दोनों टीमों ने 7-7 मैचों में जीत हासिल की है। भारतीय जमीन पर टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच कुछ 6 टी-20 मुकाबले खेले गये हैं। इनमें से 3 भारत ने जीते जबकि तीन ही मैच इंग्लैंड के पक्ष में रहे हैँ।

इस टी-20 सीरीज से पहले बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्वीटर एकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें भारतीय टीम के खिलाड़ी (Indian Players) नेट्स में जमकर पसीना बहाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों ने नेट्स में पसीना बहाया। वहीं ऋषभ पंत को भी बल्लेबाजी का अभ्यास करते हुए देखा गया। वीडियो में शिखर धवन, श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव को भी बल्लेबाजी का अभ्यास करते हुए देखा जा रहा है।

Whatsapp Join Banner Eng

भारतः विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, टी.नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर।

इंग्लैंडः इयोन मॉर्गन (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, सैम कुर्रन, टॉम कुर्रन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले और मार्क वुड।

यह भी पढ़े.. 11 से 13 मार्च तक कलोल-गांधीनगर (Kalol- Gandhinagar) रेलवे क्रॉसिंग नं. 10 बंद रहेगा